ADVERTISEMENTREMOVE AD

11 जून: हफ्ते का अंत कैसे करेगा शेयर बाजार, इन स्टॉक्स पर होगी नजर

एशिया के सारे बाजारों में सुबह तेजी देखी जा रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार बीते दिन गुरुवार को मजबूत हुआ था. बाजार बंद होते समय बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी इंडेक्स करीब 0.65% ऊपर रहे थे. विदेशी बाजार से मजबूत संकेतों के बीच बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज क्षेत्र के शेयरों में तेजी देखी गई. उछाल से BSE सेंसेक्स इंडेक्स 52,250 जबकि NSE निफ्टी इंडेक्स 15,750 के करीब पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बाजार में बुलिश सेंटीमेंट के बावजूद निवेशकों को इतने ऊंचे स्तरों पर बिकवाली के लिए सावधान रहना चाहिए. कोविड की स्थिति, तिमाही नतीजे, FII निवेश और टेक्निकल चार्ट्स मार्केट की दिशा तय करेंगे.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के सारे बाजारों में सुबह तेजी देखी जा रही है. दक्षिण कोरिया, ताइवान, जापान, थाईलैंड, चीन और हांगकांग के बाजारों में तेजी है.

आखिरी कारोबार में US का S&P 500 इंडेक्स 0.47% मजबूत हुआ जबकि डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स 0.06% चढ़ा.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स सुबह 7:15 बजे 0.13% की उछाल के साथ 15,796.00 पर व्यापार कर रहा है.
0

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 11 जून को 15,673.8 और 15,609.8 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 15,776.5 और 15,815.2 रेजिस्टेंस लेवल है, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा 10 जून को बाजार में 1329 करोड़ के शेयरों की खरीद की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 575 करोड़ के स्टॉक बेचे.

बीते दिन बल्क डील में SI इन्वेस्टमेंट ब्रोकिंग ने BF यूटिलिटीज के 2 लाख 11 हजार शेयर ₹414.43 की दर पर खरीदे. अन्य डील में ITI म्यूचुअल फंड ने मोल्ड टेक पैकेजिंग के 1 लाख 41 हजार शेयरों को ₹503.64 प्रति शेयर की दर पर बेचा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन शेयरों पर होगी नजर-

NHPC: मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बीते तिमाही की तुलना में (QoQ) 32% गिरते हुए ₹1609 करोड़ रहा. नेट प्रॉफिट 51% कम होकर ₹427 करोड़ हो गया है.

नेशनल फर्टिलाइजर्स: बीते तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू क्वार्टर ऑन क्वार्टर 1% बढ़कर 2961 करोड़ रहा. नेशनल फर्टिलाइजर्स का नेट लॉस ₹9.53 करोड़ रहा. बीते तिमाही में यह 52 करोड़ का प्रॉफिट था.

सुवेन फार्मा: एंटी-कोविड ड्रग मौलनुपिरावीर और 2-DG के मैन्युफैक्चरिंग के लिए CSIR-IICT, हैदराबाद और CSIR-NIIST ने कंपनी के साथ करार किया.

यस बैंक: डेट सिक्योरिटीज की मदद से ₹10,000 करोड़ जुटाने के लिए शेयरहोल्डर्स की स्वीकृति ली जाएगी.

GOCL कॉर्पोरेशन: कंपनी और इसकी सब्सिडीयरी IDL एक्सपलोसिव्स को कोल इंडिया से 286 करोड़ का ऑर्डर मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिमाही नतीजों का ऐलान:

शुक्रवार को BEML, BHEL, CG पावर, कोचीन शिपयार्ड, DLF, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, गोवा कार्बन, सन TV, इत्यादि अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजे जारी करेंगे. इसका इन कंपनियों के शेयर कीमतों पर असर हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×