ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: इन संकेतों से जानें शेयर बाजार की दिशा, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

टाटा स्टील, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, BPCL, IRCTC, अरबिंदो फार्मा अपने मार्च-जून तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीते कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) बिना किसी बड़े बदलाव के साथ फ्लैट बंद हुआ था. बाजार बंद होते समय BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.05% यानि करीब 28 प्वाइंट्स की कमजोरी के साथ 54,550 के नीचे बंद हुआ था. जबकि NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) इंडेक्स 0.01% या 2 अंक चढ़कर 16,280 के पास बना रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बाजार के जानकारों का मानना ​​है कि आने वाले कुछ कारोबारी सत्रों में बाजार में दिशाहीनता जारी रह सकती है.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

साउथ कोरिया, हांगकांग और जापान के बाजार में कारोबार हरे निशान में हो रहा है. वहीं, चीन और ताइवान के मार्केट में कमजोरी है.

US का S&P 500 इंडेक्स 0.25% की तेजी के साथ अपने नये लाइफटाइम हाई पर बंद हुआ. वहीं, डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स भी 0.62% ऊपर रहा.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स सुबह 7:20 बजे 0.19% की मजबूती के साथ 16,325 पर ट्रेड कर रहा है.
0

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के मुताबिक निफ्टी के लिए 12 अगस्त को 16,183.53 और 16,084.87 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 16,359.83 और 16,437.47 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा बुधवार को बाजार में शुद्ध रूप से ₹238.14 करोड़ के स्टॉक्स की खरीदारी की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने भी बाजार में नेट रूप से करीब ₹206 करोड़ के शेयर खरीदे.

बल्क डील:

टिमकेन इंडिया (Timken India): HDFC म्यूचुअल फंड ने कंपनी के 5 लाख 95 हजार इक्विटी शेयरों को ₹1,535.6 प्रति शेयर के दर पर खरीदा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर रखें नजर-

बाटा इंडिया: जून तिमाही (Q1FY22) में कंपनी को करीब ₹69.5 करोड़ का लॉस हुआ. पिछले वर्ष इसी तिमाही (Q1FY21) में कंपनी को ₹100 करोड़ का नुकसान हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू (YoY) ₹135.1 करोड़ से लगभग दोगुना होते हुए ₹267 करोड़ रहा.

पावर ग्रिड (Power Grid): बोर्ड ने एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) में 425 करोड़ रुपये के नए इक्विटी निवेश को मंजूरी दी.

MAS फाइनेंशियल सर्विस: मार्च-जून तिमाही में कंपनी का स्टैंडएलोन मुनाफा पिछले वर्ष के इसी तिमाही के ₹36.59 करोड़ की तुलना में मामूली तौर से बढ़ते हुए ₹36.82 करोड़ का रहा. इसी समय अवधि में कंपनी का रेवेन्यू करीब ₹160 करोड़ से नीचे रहते हुए ₹147.73 करोड़ रहा.

प्रकाश पाइप्स: प्रमोटर वेद प्रकाश अग्रवाल ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाते हुए 15.26% किया.

तिमाही रिजल्ट्स:

गुरुवार को टाटा स्टील, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, अरबिंदो फार्मा , BPCL, Oil India, IRCTC, अशोक लेलेंड (Ashok Leyland), डिश टीवी इंडिया, मैक्स इंडिया (Max India), GR इंफ्राप्रोजेक्ट्स , गुजरात पिपावाव Port, RITES इत्यादि अपने मार्च-जून तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगे.

12 अगस्त को CESC, ब्लू स्टार और आईनोक्स विंड की एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×