ADVERTISEMENTREMOVE AD

24 मार्च: शेयर बाजार से क्या करें उम्मीद? इन स्टॉक्स पर होगी नजर

एशिया के बाजारों में सुबह मिश्रित दिशा दिख रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार बीते दिन मंगलवार को हरे निशान में बंद हुआ था. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.5% की तेजी देखी गई. काफी वॉलिटेलिटी के बीच बैंकिंग क्षेत्र के शेयर चढ़े थे. उछाल से सेंसेक्स 50,000 जबकि निफ्टी 14,800 के ऊपर पहुंच गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्टॉक्स की वैल्यूएशन में सुधार से रिटेल निवेशकों द्वारा खरीदी की जा रही है. बीते कुछ दिनों की तरह ही स्टॉक आधारित व्यापार बेहतर विकल्प है.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के बाजारों में सुबह मिश्रित दिशा दिख रही है. दक्षिण कोरिया और थाईलैंड के बाजारों में तेजी देखी जा रही हैं जबकि जापान, ताइवान, हांगकांग में मार्केट लाल निशान में हैं.

आखिरी व्यापार में US का S&P 500 इंडेक्स 0.76% कमजोर हुआ. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स में 0.94% की गिरावट देखी गई.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:05 बजे 0.26% की गिरावट के साथ 14,786.50 पर व्यापार कर रहा है.
0

बाजार में इन बातों का भी रखें ध्यान-

23 मार्च को बल्क डील में वैनगार्ड फंड ने इंटेलेक्ट डिजाइन अरेना के 7,20,000 शेयरों की ₹670 के दर पर खरीद की. वहीं, एस्पायर एमर्जिंग फंड ने GSS इंफोटेक के 1 लाख से ज्यादा शेयरों को ₹56.75 की दर पर बेचा.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 23 मार्च को बाजार में 108 करोड़ के शेयर बेचे. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा भी 529 करोड़ के स्टॉक बेचे गए.

मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 24 मार्च को 14,721.67 और 14,628.53 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,893.27 और 14,971.73 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को और उछाल मिल सकती है.

बारबेक्यू नेशन का 452 करोड़ का IPO 24 मार्च को खुलकर निवेशकों के लिए 26 मार्च तक उपलब्ध रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर :

हीरो मोटोकॉर्प: कंपनी विभिन्न दो पहिया वाहनों की कीमतों में 1 अप्रैल से इजाफा करेगी. कॉमोडिटी कीमतों में तेजी के कारण कीमते बढ़ेंगी.

रोस्सारी बायोटेक: कंपनी ने ₹996 प्रति शेयर की दर पर 30,12,046 प्रेफरेंशियल इक्विटी शेयर जारी करने को स्वीकृति दी. अलग अलग निवेशकों को प्रेफरेंशियल इशू से कंपनी ने करीब 300 करोड़ जुटाए.

रेल विकास निगम: भारत सरकार ऑफर फॉर सेल के रास्ते कंपनी में 10% पेड-अप इक्विटी बेचेगी. इसके अंतर्गत 24-25 मार्च को 20,85,02,010 शेयर बेचे जाएंगे.

साउथ इंडियन बैंक: कंपनी क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट की मदद से 240 करोड़ जुटाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोर्ड/एनालिस्ट/इन्वेस्टर्स मीटिंग-

आने वाले दिनों में इन्वेस्टर्स, एनालिस्ट्स या बोर्ड मीटिंग करने वाले कंपनियों की सूची में अम्बर इंटरप्राइजेज, डॉ लाल पैथलैब्स, एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग सेल, परिकॉल, HEG, ट्रांसवारंटी फाइनेंस, इत्यादि जाने माने नाम हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×