ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस शेयर के लिए क्या संकेत,बाजार खुलने से पहले जाने सारी अहम बातें

एशिया में सुबह ज्यादातर बाजारों में पॉजिटिव दिशा दिख रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) सोमवार को हरे निशान में बंद हुए थे. व्यापार में बढ़त के बाद बाजार फिर अपने किसी भी समय के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया. NSE का इंडेक्स निफ्टी कल 12,900 के आसपास ट्रेड करता रहा, जबकि सेंसेक्स भी मार्केट के बंद होते समय 44,000 के पार था. बढ़ती वॉलिटेलिटी के बीच निफ्टी और सेंसेक्स इंडेक्सों में लगभग 0.5% की बढ़त दिखी. सोमवार को भारतीय मार्केट में मजबूती का बड़ा योगदान टेक एवं ऑटोमोबाइल सेक्टर के स्टॉक्स का रहा.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक यहां से बाजार कंसोलिडेशन (Consolidation) की कोशिश कर सकता है. काफी खरीद के बाद निवेशकों को प्रॉफिट बुकिंग का ध्यान रखते हुए सावधान रहना चाहिए. 13,000 का स्तर बाजार की फ्यूचर डायरेक्शन बताने में अहम होगा. इस समय अच्छे स्टॉक्स को अच्छे प्राइस (dips) पर खरीदने की रणनीति बेहतर रहेगी. अर्थव्यवस्था और विदेशी संकेतों पर भी इन्वेस्टर्स की नजर होगी.

मोटे तौर पर भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह 7:00 बजे 0.03% की कमी के बाद 12,949.50 पर व्यापार कर रहा था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी बाजार में क्या हो रहा है?

-एशिया में सुबह ज्यादातर बाजारों में पॉजिटिव दिशा दिख रही है. दक्षिण कोरिया, जापान, ताईवान के बाजार जहां उछाल है वहीं हांग-कांग के मार्केट में कमी देखी जा सकती है. आखिरी व्यापार के समय चीन और इंडोनेशिया में बाजार हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे.

-US का डॉ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज सोमवार के व्यापार में उछाल के साथ बंद हुआ. बाजार बंद होने के समय यह इंडेक्स 1.12% यानी करीब 328 पॉइंट्स ऊपर था. नैस्डेक कम्पोजिट में यह बदलाव +0.22% का रहा जिसके बाद इंडेक्स 11,880.63 पर पहुंच गया है.

-वॉलेटिलिटी इंडेक्स (VIX) में सोमवार को करीब 6.02% की तेजी देखने को मिली थी. इस बदलाव के बाद इंडेक्स 20.80 पर आ गया है, जो कि बाजार के लिए अनुकूल वॉलिटेलिटी स्तर 20-18 के रेंज से बाहर है.

मनीकंट्रोल के मुताबिक पिवट चार्ट्स के आधार पर मंगलवार को निफ्टी 50 के लिए पहले 12,845.2 और फिर 12,763.9 महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर है, जिससे नीचे जाने के बाद बाजार और करेक्शन देख सकता है. इसी तरह 12,988.3 और 13,050.1 के रेजिस्टेंस लेवल पर नजर रखा जाना चाहिए, जिससे ऊपर पहुँचने के बाद मार्केट को उछाल मिल सकती है.
0

बाजार की इनपर भी रहेगी नजर-

सोमवार को बल्क डील में वेदांता रिसोर्सेज ने आधुनिक इंडस्ट्रीज के 2 लाख शेयरों को 13.31 की दर पर बेचा. अन्य डील में SBI म्यूच्यूअल फंड ने 643.90 की दर पे मैट्रीमनी. कॉम के 7 लाख 44 हजार से ज्यादा शेयरों की खरीद की.

मूडीज इन्वेस्टर सर्विसेज ने सोमवार को IIFL फाइनेंस और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के एसेट क्वालिटी को आर्थिक संकट के कारण नाजुक (Vulnerable) बताया.

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

कोल इंडिया- PSU 1 दिसंबर से नॉन-कुकिंग कोल का दाम प्रति टन 10 रूपये से बढ़ाएगी. चार ट्रेड यूनियनों ने 26 नवंबर को हड़ताल का नोटिस भी दिया है.

एक्साइड इंडस्ट्रीज - कंपनी ने लेक्लानचे (leclanche) के साथ शुरू किए गए अपने जॉइंट वेंचर (JV) एक्साइड लेक्लानचे एनर्जी में 33.17 करोड़ निवेश किया. इस इन्वेस्टमेंट के बाद एक्साइड की JV में हिस्सेदारी 80.15% पहुंच गई है.

HFCL - प्रोमोटेर कंपनी MN वेंचर्स ने ओपन मार्केट ऑपरेशन के माध्यम से कंपनी के और 5 लाख इक्विटी शेयर खरीदे.

बायोकॉन - इस बायोटेक कंपनी ने हिंदुजा रिन्यूएब्लस टू (Hinduja Renewables Two) में करीब 6 करोड़ रूपये से 26% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की.

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक - बैंक ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन में आवास फाइनेंसर्स लिमिटेड के 35 लाख शेयरों को बेचा. इन शेयरों की कुल वैल्यू करीब 530 करोड़ की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोर्ड/अनालिस्ट्स/इन्वेस्टर्स मीटिंग-

मंगलवार को काफी कंपनियां इन्वेस्टर्स, अनलिस्ट्स या बोर्ड मीटिंग करेंगी. इन कंपनियों में ग्रैविटा इंडिया, लॉरुस (Laurus) लैब्स, एफल इंडिया, सोलर एक्टिव फार्मा साइंसेज, टेक महिंद्रा,
टाटा स्टील, वेलस्पन कॉर्प, IRCTC, महिंद्रा हॉलीडेज & रिजॉर्ट्स आदि प्रमुख है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें