ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 मई: संकेतों से जानिए कैसा रहेगा शेयर बाजार? इन स्टॉक पर होगी नजर

एशिया के ज्यादातर बाजार सुबह गिरावट के साथ व्यापार में हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार बीते दिन सोमवार को फ्लैट बंद हुआ था. वॉलिटेलिटी के बीच BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी इंडेक्सों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया. सुबह से लाल निशान में रहे बाजार में आखिरी समय में थोड़ी खरीदारी देखी गई. मेटल क्षेत्र के शेयरों में अच्छी उछाल रही थी. बिना बड़े बदलाव के सेंसेक्स 49,000 के नीचे जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 14,650 के करीब बरकरार रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विदेशी निवेशकों (FII) द्वारा बाजार से लगातार पैसे निकाले जा रहे हैं. इस समय सावधानी से स्टॉक आधारित व्यापार बेहतर विकल्प हो सकता है. तिमाही नतीजों पर भी निवेशकों की नजर होगी.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के ज्यादातर बाजार सुबह गिरावट के साथ व्यापार में हैं. ताइवान, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया के मार्केट में गिरावट है. वहीं, हांगकांग के बाजार में मजबूती दिख रही है.

आखिरी व्यापार में US का S&P 500 इंडेक्स 0.27% चढ़ा. वहीं, डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स 0.7% मजबूत हुआ.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:00 बजे 0.04% टूटकर 14,676.00 पर व्यापार कर रहा है.
0

बाजार में इन बातों का भी रखें ध्यान-

मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 4 मई को 14,475.67 और 14,317.13 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,733.27 और 14,832.33 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा 3 मई को बाजार में 2289 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा 552 करोड़ के स्टॉक खरीदे.

3 मई को बल्क डील में HDFC म्यूचुअल फंड ने टाटा मेटालिक्स के 1 लाख 80 हजार शेयर 1254.6 रुपये की दर पर बेचे. एक अन्य डील में EAM इमर्जिंग मार्केट स्मॉल कैप फंड ने टाटा मेटालिक्स के करीब 1 लाख 67 हजार शेयरों की खरीद 1179.4 रुपये प्रति शेयर की दर पर की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज: कंपनी का नेट प्रॉफिट बीते तिमाही की तुलना में (QoQ) बढ़ते हुए 186 करोड़ से 204 करोड़ पर पहुंच गया. इसी तरह, रेवेन्यू भी उछाल के बाद 1400 करोड़ से 1446 करोड़ पर आ गया.

होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी: कंपनी ने मार्च तिमाही में पिछले वर्ष के इसी अवधि की तुलना में करीब ढाई गुणा अधिक नेट प्रॉफिट बनाया. Q4F20 के 12 करोड़ की तुलना में यह इस तिमाही 31 करोड़ रहा. कुल इनकम 106 करोड़ से बढ़कर 136 करोड़ पर आ गया है.

टाटा केमिकल्स: बैंक का नेट प्रॉफिट ईयर ऑन ईयर बड़ी गिरावट के बाद 197 करोड़ की तुलना में 29 करोड़ पर पहुंच गया है. रेवेन्यू बढ़ते हुए 2378 करोड़ से 2636 करोड़ पर आ गया.

सिप्ला: एसोसिएट कंपनी गोऐपटिव (GoAppTiv) लिमिटेड ने पूरे स्वामित्व वाले नए सब्सिडियरी इकोफिजिटल लिमिटेड को इनकॉरपोरेट किया. नई सब्सिडियरी मैनपावर स्टाफिंग क्षेत्र में काम करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिमाही नतीजों का ऐलान:

मंगलवार को अडानी पोर्ट्स, अलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स, अपोलो पाइप्स, अडानी टोटल गैस, DCM श्रीराम, ग्रीव्स कॉटन, IIFL सिक्योरिटीज, L&T इन्फोटेक, प्रॉक्टर & गैंबल हाइजीन & हेल्थ केयर, RBL बैंक, इत्यादि अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगे. इससे इनके शेयर कीमतों पर असर दिख सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें