ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 अप्रैल: कैसा रहेगा शेयर बाजार? किन बातों का रखें ध्यान

एशिया के ज्यादातर बाजारों में तेजी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार नए कारोबारी साल के पहले दिन 1 अप्रैल को हरे निशान में बंद हुआ था. तेजी से बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1% से ज्यादा चढ़े थे. US में आए इंफ्रास्ट्रक्चर पैकेज के कारण विदेशी बाजारों से अच्छे संकेतों के बीच सेंसेक्स 50,000 जबकि निफ्टी 14,850 के करीब बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बॉन्ड यील्ड, कोरोना मामलों और विदेशी निवेशकों (FII) पर बाजार निर्भर करेगा. निफ्टी के लिए 15,000 के स्तर पर नजर होगी.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के ज्यादातर बाजारों में तेजी है. जापान, ताइवान, इंडोनेशिया, थाईलैंड और हांगकांग के बाजारों में उछाल है. दक्षिण कोरिया में बाजार लाल निशान में है.

आखिरी व्यापार में US का S&P 500 इंडेक्स 1.18% चढ़ा जबकि डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स करीब 0.52% मजबूत हुआ था.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:00 बजे 0.38% की कमजोरी के साथ 14,936.00 पर व्यापार कर रहा है.
0

बाजार में इन बातों का रखें ध्यान-

1 अप्रैल को बल्क डील में नोमुरा सिंगापुर ने SEAMEC के 2 लाख 50 हजार शेयरों को ₹450 की दर पर खरीदा. एक अन्य डील में स्टैण्डर्ड चार्टर्ड ने व्हील्स इंडिया के 3 लाख से ज्यादा शेयर ₹452 की दर पर बेचे.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 1 अप्रैल को बाजार में 149 करोड़ के शेयर खरीदे. इसके विपरीत घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा 296 करोड़ के स्टॉक बेचे गए.

मनीकंट्रोल के मुताबिक निफ्टी के लिए 5 अप्रैल को 14,745.47 और 14,623.63 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,936.17 और 15,005.03 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

RBI की मोनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक शुरु होगी. 7 अप्रैल को इस वित्त वर्ष में पहली मोनेटरी पॉलिसी की घोषणा की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

  • टाटा पावर: TP नार्थर्न ओड़िशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड में कंपनी ने 191.25 करोड़ में 51% हिस्सेदारी खरीदी.
  • टाटा मोटर्स: कंपनी ने 227 करोड़ में अपना डिफेंस बिजनेस टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड को बेचा.
  • SAIL: बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में स्टील उत्पादन ईयर ऑन ईयर 6% बढ़ते हुए 4.55 मीट्रिक टन हो गया. ईयर ऑन ईयर सेल्स में भी 14% की उछाल रही.
  • ब्रिटानिया: कंपनी ने 62 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया.
  • विप्रो: कंपनी ने रोमानिया में 52.04 मिलियन यूरो में मेट्रो सिस्टम और मेट्रो-नॉन GMBH की खरीद प्रक्रिया पूरी की.
  • नेशनल फर्टिलाइजर: वित्त वर्ष 2020-21 में फर्टिलाइजर बिक्री सर्वोच्च स्तर पर रहते हुए 59.36 लाख मीट्रिक टन रहा. सीड की बिक्री 35% जबकि एग्रोकेमिकल्स की मांग भी बीते वर्ष की तुलना में 95% अधिक रही.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोर्ड/एनालिस्ट/इन्वेस्टर्स मीटिंग-

आने वाले दिनों में इन्वेस्टर्स, एनालिस्ट्स या बोर्ड मीटिंग करने वाली कंपनियों की सूची में टोरेंट पावर, ओलेक्टरा ग्रीनटेक, स्वराज इंजंस, ग्लैंड फार्मा, इत्यादि नाम हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें