ADVERTISEMENTREMOVE AD

हफ्ते के आखिरी दिन कैसा रहेगा शेयर बाजार, इन शेयरों पर होगी नजर

एशिया के सारे बाजार सुबह हरे निशान में व्यापार कर रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार बीते दिन 6 मई को अच्छी तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुआ था. BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी इंडेक्स में करीब 0.6% की तेजी रही थी. कोविड चिंताओं के बावजूद बुल्स की बाजार में अच्छी पकड़ देखी गई. तेजी से सेंसेक्स 49,000 जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 14,750 के करीब बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मार्केट में रिटेल निवेशकों द्वारा अच्छी खरीदारी की जा रही है. मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में व्यापार बेहतर विकल्प है. तिमाही नतीजों पर भी निवेशकों की नजर बनी हुई है.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

सुबह एशिया के सारे बाजार हरे निशान में व्यापार कर रहे हैं. जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, हांगकांग और चीन के बाजारों में तेजी है.

आखिरी व्यापार में US का S&P 500 और डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स इंडेक्स करीब 0.9% ऊपर बंद हुआ.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:00 बजे 0.40% की उछाल के साथ 14,856.5 पर व्यापार कर रहा है.
0

बाजार पर इसका भी असर-

  • विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा 6 मई को बाजार में 1222 करोड़ के शेयरों की खरीद की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 632 करोड़ के स्टॉक बेचे.

  • मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 7 मई को 14,642.9 और 14,561 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,775.3 और 14,825.8 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

  • 6 मई को बल्क डील में इंडसइंड बैंक ने रिलायंस पावर के 1.5 करोड़ शेयर 5.5 रुपये की दर पर बेचे. एक अन्य डील में HDFC ने रिलायंस कम्युनिकेशन के 2 लाख 65 हजार शेयरों को 1.6 रुपये की दर पर बेचा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन शेयरों पर होगी नजर-

हीरो मोटोकॉर्प: कंपनी का नेट प्रॉफिट बीते वर्ष इसी तिमाही की तुलना में (YoY) 39% बढ़ते हुए करीब 865 करोड़ पर पहुंच गया. इसी तरह, ऑपरेशन से रेवेन्यू भी करीब 39% उछाल के बाद 8686 करोड़ पर आ गया.

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स: बीते वर्ष की चौथी तिमाही के 76 करोड़ के लॉस की तुलना में टाटा कंज्यूमर का इस वर्ष मार्च तिमाही में प्रॉफिट 53.9 करोड़ रहा. रेवेन्यू भी 2405 करोड़ से 3037 करोड़ पर आ गया है.

अडानी पावर: कंपनी ने बीते वर्ष आखिरी तिमाही के 1313 करोड़ के नेट लॉस की तुलना में मार्च तिमाही में 13 करोड़ का नेट प्रॉफिट बनाया. रेवेन्यू 6172 करोड़ से बढ़कर 6373 करोड़ पर आ गया.

IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स: LIC ने कंपनी में हिस्सेदारी को बढ़ाकर 5.03% से 7.06% किया.

जेनसार टेक्नोलॉजीज: वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफार्म बनाने के लिए UK बेस्ड फिनटेक इंफिनिटी सर्कल ने कंपनी से करार किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिमाही नतीजों का ऐलान:

शुक्रवार को HDFC, अल्ट्राटेक सीमेंट, डाबर इंडिया, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस, EIH, ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग, गोदरेज एग्रोवेट, कंसाई नेरोलैक पेंट्स, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, रिलायंस होम फाइनेंस, रिलायंस पावर, सुतलेज टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज, इत्यादि अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगे. इसका इन कंपनियों के शेयर कीमतों पर असर दिख सकता है.

शनिवार 8 मई को भी बंधन बैंक, CSB बैंक, DCB बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और रिलायंस कैपिटल समेत कुछ कंपनियां तिमाही नतीजे जारी करेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×