ADVERTISEMENTREMOVE AD

8 अप्रैल: संकेतों से जानें शेयर बाजार की दिशा, इन शेयरों पर नजर

सावधान रहकर केवल मजबूत स्टॉक्स में व्यापार करना चाहिए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार बीते दिन 7 अप्रैल को हरे निशान में बंद हुआ था. BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी इंडेक्स करीब 0.9% मजबूत हुए थे. विदेशी बाजारों से अच्छे संकेतों के बीच बुल्स को बाजार में मदद मिली. सेंसेक्स 49,600 जबकि निफ्टी बाजार बंद होते समय 14,800 के करीब रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोरोना मामलों और विदेशी निवेशकों (FII) पर बाजार बड़े स्तर पर निर्भर करेगा. निवेशकों को सावधान रहकर केवल मजबूत स्टॉक्स में व्यापार करना चाहिए.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के बाजारों में सुबह मिश्रित दिशा दिख रही है. हांगकांग, इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया के बाजारों में तेजी है. ताइवान, चीन और जापान में बाजार लाल निशान में है.

आखिरी व्यापार में US का S&P 500 इंडेक्स 0.15% मजबूत हुआ जबकि डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स करीब 0.04% चढ़ा.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 8 बजे 0.38% की तेजी के साथ 14,920.00 पर व्यापार कर रहा है.
0

बाजार में इन बातों का भी रखें ध्यान-

7 अप्रैल को बल्क डील में UTI म्यूचुअल फंड ने बारबेक्यू नेशन के 2 लाख 50 हजार शेयरों को ₹579.62 प्रति शेयर की दर पर खरीदा.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 7 अप्रैल को बाजार में 227 करोड़ के शेयर खरीदे. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा 381 करोड़ के स्टॉक खरीदे गए.

मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 8 अप्रैल को 14,685.93 और 14,552.87 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,915.93 और 15,012.87 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

ISG और गार्टनर ने IT इंडस्ट्री के लिए आने वाले दिनों के अच्छे रहने का अनुमान जताया है. ऐसे में IT शेयरों पर बाजार में नजर होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

  • भारती एयरटेल: कंपनी ने इंटेग्रटेड इंटरनेट ऑफ थिंग्स प्लेटफार्म 'एयरटेल IoT' लांच किया.
  • रिलायंस: मुकेश अंबानी और परिवार के अन्य लोगों पर SEBI ने प्रोमोटर शेयरहोल्डिंग से जुड़े मामले में 25 करोड़ का जुर्माना लगाया.
  • मुथूट फाइनेंस: नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स के माध्यम से कंपनी 1700 करोड़ रूपये जुटाएगी.
  • IRCTC: बढ़ते कोरोना मामलों के कारण लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस को रद्द किया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोर्ड/एनालिस्ट/इन्वेस्टर्स मीटिंग-

आने वाले दिनों में इन्वेस्टर्स, एनालिस्ट्स या बोर्ड मीटिंग करने वाली कंपनियों की सूची में L&T फाइनेंस होल्डिंग्स, इंडियन ओवरसीज बैंक, इत्यादि नाम हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें