ADVERTISEMENTREMOVE AD

8 जून: कैसी होगी शेयर बाजार की चाल, क्या है विदेशी मार्केट का हाल?

एशिया के ज्यादातर बाजारों में सुबह तेजी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीते दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी. बाजार बंद होते समय बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी इंडेक्स करीब 0.5% ऊपर रहे. विदेशी बाजारों से अच्छे संकेतों के बीच एनर्जी और IT क्षेत्र के ज्यादातर शेयर चढ़े थे. BSE सेंसेक्स इंडेक्स 52,300 जबकि NSE निफ्टी 15,750 के ऊपर रहते हुए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बाजार में बुल्स की अच्छी पकड़ बन चुकी है. तेजी से दोनों इंडेक्स फिर नया शिखर छू सकते हैं. कोविड की स्थिति, तिमाही नतीजे, FII निवेश और टेक्निकल चार्ट्स मार्केट की दिशा तय करेंगे.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के ज्यादातर बाजारों में सुबह तेजी है. दक्षिण कोरिया, ताइवान, जापान और हांगकांग के बाजार हरे निशान में हैं. वहीं, थाईलैंड और चीन के मार्केट में गिरावट है.

आखिरी कारोबार में US का S&P 500 इंडेक्स फ्लैट रहा. वहीं, डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स 0.36% टूटा.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स सुबह 7:00 बजे 0.15% की तेजी के साथ 15,802.50 पर व्यापार कर रहा है.
0

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 8 जून को 15,695.37 और 15,639.03 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 15,790.77 और 15,829.83 रेजिस्टेंस लेवल है, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा 7 जून को बाजार में 186 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 984 करोड़ के स्टॉक खरीदे.

प्रधानमंत्री ने बीते दिन राष्ट्र के नाम सम्बोधन में वैक्सीन खरीद प्रक्रिया के केंद्र द्वारा पूरी तरह हाथ में लिए जाने की घोषणा की जिससे वैक्सीनेशन की गति बढ़ सकती है.

सोमवार को बर्कलेयज सिक्योरिटीज इंडिया ने कोस्टल कॉर्पोरेशन के लगभग 2 लाख 20 हजार शेयर ₹249.15 की दर पर खरीदा. एक अन्य डील में इसी कंपनी के 5 लाख शेयर सत्यश्री अचानता द्वारा ₹250.14/शेयर बेचे गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन शेयरों पर होगी नजर-

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: मार्च तिमाही में कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम बीते तिमाही की तुलना में (QoQ) 17% कम होते हुए ₹6937 करोड़ रहा. नेट प्रॉफिट 16% की उछाल के बाद अब ₹586 करोड़ हो गया है.

SBI: बैंक ने डिजिटल पेमेंट कंपनी कैशफ्री में निवेश किया.

इंफोसिस: अपने फील्ड सर्विस टेक्नीशियन के लिए डिजिटल टेक और मोबाइल टूल्स को इंटीग्रेट करने के लिए कंपनी ने आर्करॉक inc. के साथ कॉलेबोरेशन की घोषणा की.

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (IHF): किफायती दरों पर रिटेल और MSME लोन देने के लिए IHF और इंडियाबुल्स कमर्शियल क्रेडिट लिमिटेड (ICCL) ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा की. लोन का 20% IHF/ICCL जबकि 80% सेंट्रल बैंक अपने बुक में रखेगी.

जिंदल स्टील एंड पावर: अप्रैल-मई के दौरान स्टील का उत्पादन बीते वर्ष की इसी अवधि के 10.44 लाख टन की तुलना में 31% बढ़ते हुए 13.71 लाख टन रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिमाही नतीजों का ऐलान:

मंगलवार को इंजीनियर्स इंडिया, पेट्रोनेट LNG, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, एस्सार शिपिंग, गैलेक्सी सर्फेक्टेंट्स, हेस्टर बायोसाइंसेज, आयन एक्सचेंज (इंडिया), जिंदल होटल्स, KM शुगर मिल्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, शेमारू एंटरटेनमेंट, सुवन फार्मास्युटिकल्स, विपुल ऑर्गेनिक्स, इत्यादि अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजे जारी करेंगे. इसका इन कंपनियों के शेयर कीमतों पर असर हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×