ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार 

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जून में खुदरा महंगाई बढ़कर 5% पर, पांच महीने में सबसे ज्‍यादा

खुदरा महंगाई जून में बढ़कर 5 फीसदी पर पहुंच गई, जोकि पांच महीने में सबसे ज्‍यादा है. जोकि खुदरा महंगाई मई में 4.87 फीसदी थी. वहीं, जून 2017 में खुदरा महंगाई 1.46 के स्‍तर पर दर्ज की गई थी.

इस साल इससे पहले खुदरा महंगाई का टॉप लेवल जनवरी में था, जब यह 5.07 फीसदी पर दर्ज की गई थी.

4:13 PM , 13 Jul

कारोबार के लिहाज से ये हफ्ता जनवरी के बाद सबसे बेहतरीन रहा. लेकिन सोमवार से लेकर गुरुवार तक शिखर पर रहने वाला शेयर बाजार शुक्रवार को सपाट बंद हुआ. शुक्रवार के बाजार में सेंसेक्स 6 प्वाइंट की मामूली गिरावट के साथ 36,542 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 11,000 का स्तर बना रहा. बाजार में बिकवाली हावी रही.

स्नैपशॉट
  • PSU बैंक और रियल्टी शेयरों में मुनाफा वसूली
  • IT सेक्टर में हल्की खरीदारी
  • सेंसेक्स 7 प्वाइंट गिरकर 36,541 पर बंद
  • निफ्टी 4 प्वाइंट गिरकर 11,019 पर बंद

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर

  • टाइटन
  • बीपीसीएल
  • बजाज फाइनेंस
  • इंफोसिस
  • रिलायंस

निफ्टी में गिरने वाले शेयर

  • जी एंटरटेनमेंट
  • भारती इंफ्राटेल
  • एक्सिस बैंक
  • ओएनजीसी
  • ग्रासिम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:05 PM , 13 Jul

Sensex में 200 अंकों से ज्यादा गिरावट, NIFTY लाल निशान पर

अबतक के सबसे उंचे स्तर पर पहुंचने के बाद Sensex में गिरावट है. सेंसेक्स 217 अंकों की गिरावट के साथ 36,592 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी गिरावट है. निफ्टी 18 अंकों की गिरावट के साथ 11,004 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

0
1:44 PM , 13 Jul

बाजार में सीमित दायरे में कारोबार

आखिरी घंटों में बाजार में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिल रहा है

  • निफ्टी 11,000 का स्तर बनाए रखने में कामयाब
  • सेंसेक्स में 36,600 के ऊपर कारोबार
  • मिडकैप इंडेक्स में बिकवाली जारी
  • बैंकिंग शेयरों में बिकवाली देखने मिल रही है
  • पहली तिमाही के नतीजों के पहले इंफोसिस में तेजी बरकरार
  • टाइटन, बीपीसीएल, रिलायंस में अच्छी खरीदारी
12:55 PM , 13 Jul

पहली तिमाही के नतीजों से पहले Infosys के शेयरों में 3% की तेजी

देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इंफोसिस आज वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही के नतीजे पेश करेगी. नतीजों से पहले इंफोसिस के शेयरों में 3% की तेजी देखी जा रही है.

  • वित्त वर्ष 2018 की मार्च तिमाही में कंपनी ने 3690 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
  • इसका रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 18,083 करोड़ रुपये रहा था.
  • इंफोसिस का मुनाफा 1.6 फीसदी बढ़कर 3,750 करोड़ रुपये रह सकता है.
  • इंफोसिस की रुपये में आय 5.6 फीसदी बढ़कर 19,098 करोड़ रुपये रह सकती है.
  • वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में इंफोसिस की रुपये में आय 18,083 करोड़ रुपये रही थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 13 Jul 2018, 9:08 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×