अब तक का बाजार का हाल
लगातार दूसरे दिन भारतीय बाजार में गिरावट
अंतरारष्ट्रीय बाजार में दबाव का असर
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की आशंका से बाजार डरे
तेल और IT कंपनियां दबाव में
ICICI बैंक के मैनेजमेंट में बदलाव से शेयर गिरा
गिरावट के साथ बंद बाजार
लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार. सेंसेक्स 35,286 पर और निफ्टी 10,700 के ऊपर टिके रहने में कामयाब. आज भी बाजार में ट्रेड वॉर का डर रहा हावी
रुपया हफ्ते के सबसे निचले स्तर पर
रुपया 0.39 फीसदी यानि 26 पैसे गिरकर 68.25 प्रति डॉलर पर पहुंचा. ये 25 मई के बाद से रुपसे का सबेस निचला लेवल है.
बाजार का ताजा हाल
सेंसेक्स में गिरावट और गहराई वहीं निफ्टी भी गिरकर 10,700 के पास पहुंचा. सुबह करीब सौ प्वाइंट की गिरावट के साथ खुला सेंसेके्स इस वक्त करीब 250 प्वाइंट नीचे गिर चुका है. बैंकिंग और IT शेयरों में काफी दबाव देखने को मिल रहा है.
पेट्रोल के दाम घटने से तेल शेयर गिरे
इंडियन ऑयल के पेट्रोल के दाम 8 पैसे घटाने के बाद तेल कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.
- हिंदुस्तान पेट्रोलियम 3.2 फीसदी गिरा
- इंडियन ऑयल 2.9 फीसदी गिरा
- भारत पेट्रोलियन 2.9 फीसदी गिरा