ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

HDFC, ICICI ने बाजार को संभाला, Sensex और Nifty तेजी के साथ बंद

शेयर बाजार के लगातार लाइव अपडेट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

दिनभर सीमित दायरे में रहने के बाद आखिरी घंटे में बाजार में तेजी रही

सेंसेक्स 250 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ा, वहीं निफ्टी 10,800 के ऊपर जा पाने में कामयाब रहा

अखिरी दिन FINE ORGANIC का IPO पूरी तरह भर गया, RITES का IPO 15 गुना सब्सक्राइब हुआ.

ब्लॉक डील बाद रिलॉयंस में भारी गिरावट आई

रुपए ने 1 हफ्ते का सबेस ऊंचा स्तर छुआ

4:07 PM , 22 Jun

तेजी के साथ बंद बाजार

आखिरी घंटे में बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. ITC और बैंकिंग शेयर HDFC और ICICI बैंक ने बाजार को तेजी देने का काम किया.

सेंसेक्स 257 फीसदी की तेजी के साथ 35,690 और निफ्टी 81 प्वाइंट चढ़कर 10,828 पर बंद हुआ.

पूरे हफ्ते में सेंसेक्स 0.19 फीसदी बढ़ा वहीं निफ्टी बिना ज्यादा बदलाव के रहा. पिछले दो दिनों में निफ्टी 10,800 के नीचे गिर गया था जिसे आज पार कर लगभग पुराने स्तर पर ही वापस पहुंचा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:44 PM , 22 Jun

RITES का IPO अखिरी दिन 15 गुना सब्सक्राइब

RITES' का 466 करोड़ रुपए का IPO आज आखिरी दिन 2:30 PM तक 15.6 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.

  • गैर-संस्थागत निवेशक का हिस्सा 17.18 गुना सब्सक्राइब हुआ
  • रीटेल हिस्सा 11.44 गुना सब्सक्राइब हुआ
  • कर्मचारियों का हिस्सा 0.89 गुना सब्सक्राइब हुआ
0
3:24 PM , 22 Jun

फार्मा शेयरों में तेजी से सेंसेक्स चढ़ा

फार्मा, FMCG, और फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में हुई तेजी से सेंसेक्स 200 प्वाइंट तक की बढ़त बना चुका है. क्लोजिंग से पहले सेंसेक्स 35,700 के पार जा चुका है और निफ्टी 10,820 के पास ट्रेड हो रहा है

3:21 PM , 22 Jun

मार्केट वैल्यू में बजाज फाइनेंस ने एक्सिक बैंक को पीछे छोड़ा

शेयर बाजार के लगातार लाइव अपडेट
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 22 Jun 2018, 9:02 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×