ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 260 प्वाइंट ऊपर

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बाजार खुलने से पहले जानने वाली बातें

निफ्टी के लिए शुरुआती इंडिकेटर माना जाने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी हल्की गिरावट के साथ 10,720 के आस पास कारोबार कर रहा है. एशियाई बाजारों में पिछले कुछ दिनों से हावी ट्रेड वॉर का टेंशन कम होता दिख रहा है. डॉलर और ट्रेजरी यील्ड के संभलने से भी ग्लोबल बाजारों को सहारा मिल रहा है.

कमोडिटी:

  • पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं
  • सोने में $1,273.88 प्रति डॉलर पर टिके रहने में कामयाब. 6 महीने के सबसे निचले स्तर पर है सोना
  • WTI क्रूड 0.5 फीसदी बढ़कर $65.37 प्रति बैरल पर पहुंचा

करेंसी:

  • डॉलर इंडेक्स फ्लैट
  • यूरो तीन हफ्ते की सबसे निचले स्तर पर $1.1580 के करीब
  • पाउंड $1.3167 पर पहुंचा, नवंबर के बाद का सबसे निचला स्तर
  • येन हल्के बदलाव के साथ 110.02 पर

इस शुक्रवार को OPEC देशों की बैठक है.

पढ़िए दिनभर की सभी बड़ी खबरें - Breaking News Blog

4:26 PM , 20 Jun

ऐसा रहा भारतीय बाजारों के लिए आज का दिन

स्नैपशॉट

ट्रेड वॉर के डर से उबरे ग्लोबल बाजार

भारतीय बाजारों में दो दिन बाद लौटी तेजी

सेंसेक्स 260 प्वाइंट चढ़कर 35,547 पर बंद

निफ्टी 60 प्वाइंट ऊपर 10,772 पर बंद

रिलायंस ने छुआ तीन महीने का उच्चतम स्तर

वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम ने इस्तीफा दिया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:49 PM , 20 Jun

जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ बाजार

दो दिन की गिरावट से उबरते हुए बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 260 प्वाइंट चढ़कर 35,547 पर बंद, वहीं निफ्टी 60 प्वाइंट ऊपर 10,772 पर बंद हुआ. रिलायंस इडस्ट्री ने रिकॉर्ड ऊंचाई छूई, साथ ही बैंक शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली.

BSE के 19 में से 12 सेक्टरों हरे निशान में बंद हुए FMCG शेयरों में सबसे ज्यादा 0.36 फीसदी की गिरावट देखने को मिली

शेयर बाजार का लाइव अपडेट
0
3:27 PM , 20 Jun
KEY EVENT

पेट्रोल-डीजल पर सिर्फ GST नहीं, 28% GST के साथ VAT भी लगेगा

पेट्रोल और डीजल पर GST लगाने का फैसला अगर होता है तो इसे सबेस ज्यादा यानी 28 फीसदी के टैक्स स्लैब में रखा जएगा और इसके ऊपर राज्य सरकारें इसपर VAT लगा सकेंगी. PTI को ये जानकारी एक वरिष्ठ सरकारी अधिकरी ने दी.

नए टैक्स रेट से भी पेट्रोल-डीजल के दामों में खास फर्क नहीं आएगा क्योंकि ये कुल मिला कर आज लग रहे टैक्स के बराबर ही होगा. इस वक्त पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों की तरफ से VAT लगाया जाता है.

2:41 PM , 20 Jun
KEY EVENT

वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम ने इस्तीफा दिया

वित्तमंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जेटली के मुताबिक सुब्रमण्यम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस्तीफे की सूचना दी. कुछ देर पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली ने फेसबुक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. अरविंद सुब्रमण्यम पारिवारिक वजह से अमेरिका लौट रहे हैं.

जेटली ने लिखा “मेरे पास उनका अनुरोध मंजूर करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा. 4 सालों में वित्तमंत्रालय में उनके योगदान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद”

शेयर बाजार का लाइव अपडेट
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 20 Jun 2018, 8:55 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×