ADVERTISEMENTREMOVE AD

गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी, RITES का IPO पूरा भरा

शेयर बाजार की लाइव अपडेट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

सुबह तेजी के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी

बाद में बाजार ने बढ़त गंवाई, सीमित दायरे में ट्रेडिंग

रिलायंस का बुल रन बरकरार

12 बजे तक पूरा भरा RITES का IPO

RBI के मिनट्स जारी करने के बाद बॉन्ड यील्ड गिरे

3:58 PM , 21 Jun

गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

एक दिन की तेजी के बाद बाजार फिर लाल निशान में वापस आ गया है, जिसके पीछे ITC, L&T, M&M, SBI जैसी दिग्गज कंपनियों में आई गिरावट रही. सेंसेक्स 115 प्वाइंट नीचे गिर कर 35,432 पर बंद हुआ और निफ्टी 31 प्वाइंट गिरकर 10,741 पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:15 PM , 21 Jun

ब्लॉक डील के बाद Zee Entertainment का शेयर उछला

जी एंटरटेनमेंट के 22 लाख शेयर ब्लॉक डील में खरीदे गए जिसके बाद कंपनी का शेयर 1.3 फीसदी उछलकर 568 रुपए पर पहुंच गया.

0
2:03 PM , 21 Jun

रिलायंस की रिकॉर्ड तेजी बरकरार

रिलायंस का बुल रन आज भी जारी है. मुकेश अंबानी की कंपनी का शेयर 1.5 फीसदी की बढ़त कमा चुकी है. शेयर इस वक्त 1,034 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. पिछले 16 ट्रेडिंग सेशन में ये शेयर 14 गुना बढ़ चुका है.

शेयर बाजार की लाइव अपडेट
1:52 PM , 21 Jun

दूसरे दिन पूरा भरा RITES का IPO

भारतीय रेलवे की कंसलटेंसी कंपनी RITES का 460 करोड़ का IPO दूसरे दिन 12 बजे तक पूरा भर गया.

  • गैर इंस्टिट्यूशनल हिस्सा 24 फीसदी सब्सक्राइब हुआ
  • QIB 3 फीसदी सब्सक्राइब हुआ
  • रीटेल हिस्सा 2.8 गुना सब्सक्राइब हुआ
  • कुल IPO 1.02 गुना सब्सक्राइब हुआ
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 21 Jun 2018, 9:03 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×