ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंगलवार को सेंसेक्सऔर निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शेयर बाजार में मंगलवार को भी खरीदारी हावी रही. सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. मंगलवार को L&T में बेहतरीन तेजी देखने को मिली, L&T 3.51% चढ़कर बंद हुआ. बैंकिंग शेयरों ने कमजोर प्रदर्शन किया. कोटक महिंद्रा बैंक और ICICI बैंक में बिकवाली देखने को मिली. मेटल और रियल्टी शेयरों में तेजी दिखी.

  • सेंसेक्स 107 प्वाइंट चढ़कर 36,825 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 49 प्वाइंट चढ़कर 11,134 पर बंद हुआ
  • बैंक निफ्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ
  • मेटल और रियल्टी शेयरों में शानदार खरीदारी
  • IT और बैंकिंग शेयरों ने कमजोर प्रदर्शन किया

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-

  1. ग्रासिम
  2. हिंडाल्को
  3. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस
  4. L&T
  5. अल्ट्राटेक सीमेंट

निफ्टी में गिरने वाले शेयर-

  1. कोटक महिंद्रा बैंक
  2. हीरो मोटोकॉर्प
  3. HCL टेक
  4. बजाज फाइनेंस
  5. विप्रो
1:03 PM , 24 Jul

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला सेंसेक्स

कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस और TCS में बिकवाली हावी होने से सेंसेक्स पर भी दबाव बना, जिसके बाद रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर सेंसेक्स 36,745 पर आ गया है. निफ्टी 11 हजार के पार बना हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:05 AM , 24 Jul

नतीजो के बाद L&T टेक्नोनॉजी और ACC में तेजी

जून तिमाही में मुनाफा बढ़ने के बाद ACC सीमेंट ने 12 फीसदी के उछाल के साथ 9 महाने के सबसे ऊंचा स्तर छुआ. वहीं L&T टेक्नोलॉजी के शेयर में भी 13 फीसदी का उछाल रहा और शेयर 5 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा.

0
9:37 AM , 24 Jul

रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ खुला बाजार

सेंसेक्स अपनी बुल रन को बरकरार रखते हुए एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ खुला है. जिन शेयरों में इस वक्त सबसे ज्यादा तेजी है वो हैं HDFC बैंक और लिमिटेड, मारुती सुजुकी और L&T.

सेंसेक्स 113 अंक बढ़कर 36,833 और निफ्टी 32 अंक बढ़कर 11,117 पर खुला है

शेयर बाजार का लाइव अपडेट
शेयर बाजार का लाइव अपडेट
9:30 AM , 24 Jul

रुपये की शुरुआत

  • 11 पैसे की कमजोरी के साथ रुपये की शुरुआत, 68.86/$ के मुकाबले 68.97/$ पर खुला
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 24 Jul 2018, 9:01 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें