ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्सपायरी से पहले Sensex-Nifty दबाव में, PSU,ऑटो शेयरों में गिरावट

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

सुबह गिरावट के साथ खुले भारतीय बाजार

ग्लोबल बाजारों में फिर से ट्रेड वॉर की अाशंका से गिरावट देखने को मिली

शुरुआती एक घंटे में सेंसेक्स और निफ्टी में भारी उतार चढ़ाव रहा

सेंसेक्स 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 35,470.35 पर बंद

निफ्टी 0.6 फीसदी गिरकर 10,762.45 पर बंद

रुपए में भी हल्की गिरावट देखने को मिली

ज्यादातर सभी सेक्टरों में दबाव दिखा, सिर्फ IT सेक्टर बढ़त पाने में कामयाब

मर्जर की खबरों के बाद टेक महिंद्रा में उछाल

बोनस शेयर के एलान के बाद सिटी यूनियन बैंक के शेयर चढ़े

आइडिया-वोडाफोन मर्जर में देरी की खबरों से आइडिया का शेयर 7 फीसदी से ज्यादा गिरा

वेदांता दो महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच कर मामूली बदलाव के साथ बंद हुआ

3:49 PM , 25 Jun
KEY EVENT

गिरावट के साथ बंद सेंसेक्स और निफ्टी

एक्सपायरी से पहले भारतीय बाजारों में दबाव देखने को मिला. सेंसेक्स 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 35,470.35 पर और निफ्टी 0.6 फीसदी गिरकर 10,762.45 पर बंद.

ज्यादातर बाजार में बिकवाली हावी दिखी. NSE के 11 में से 10 सेक्टर लाल निशान में रहे जिनमें सबसे आगे था PSU इंडेक्स. सिर्फ IT इंडेक्स हरे निशान में टिक पाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:59 PM , 25 Jun

HDFC, Kotak Bank के हिस्सा खरीदने की खबर पर कोई जानकारी नहीं : PNB Housing Finance

PNB हाउसिंग फाइनेंस ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें HDFC और कोटक के उनका हिस्सा खरीदने की खबरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
इससे पहले इकनॉमिक टाइम्स ने खबर दी थी की HDFC और कोटक महिंद्रा बैंक PNB हाउसिंग फाइनेंस में हिस्सा खरीदना की रेस में हैं, जिसके बाद कंपनी के शेयर ने तेजी के साथ 14.1 फीसदी की बढ़त कमा ली थी जो कि 8 महीने का सबसे ऊंचा स्तर है.

0
1:28 PM , 25 Jun

भारी वॉल्यूम वाले शेयर

Maharashtra Scooters

  • शेयर 9.8 फीसदी बढ़कर Rs 3,174 पर
  • ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन की औसत से 13.8 गुना ज्यादा.

KEC International

  • शेयर 7.5 फीसदी बढ़कर Rs 358 पर
  • ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन की औसत से 2.8 गुना ज्यादा.

Heritage Foods

  • शेयर 7.7 फीसदी गिरकर Rs 608 पर.
  • ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन की औसत से 2.4 गुना ज्यादा.

Shriram City Union Finance

  • शेयर 4.9 फीसदी गिरकर Rs 2,032.35 पर.
  • ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन की औसत से 1.4 गुना ज्यादा.
1:23 PM , 25 Jun
KEY EVENT

वेदांता दो महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर

वेदांता के शेयर 4.8 फीसदी बढ़कर 239 रुपए पर पहुंच गए हैं जो 19 अप्रैल के बाद कंपनी का सबसे ऊंचा स्तर है. कंपनी ने तमिल नाडू प्लांट में एसिड लीक पर सफाई देते हुए कहा था कि उसमें किसी भी तरह का नुकसान नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 25 Jun 2018, 9:29 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें