ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

Sensex 5 महीने के शिखर पर, Nifty 10850 के पार 

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट
  • सेंसेक्स 5 महीने के उच्चतम स्तर पर बंद
  • सेंसेक्स 35,934.72 प्वाइंट्स पर, निफ्टी 10,852.90 प्वाइंट्स पर बंद
  • टाटा vs मिस्त्री मामले में फैसला आने के बाद टाटा संस के शेयरों में तेजी आई
  • आज ऑटो और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी हुई
  • रुपया 30 पैसे मजबूत खुला, बाद में कमजोरी दिखी
  • कारोबार शुरू होते ही Sensex और Nifty में उछाल दिखा
4:56 PM , 09 Jul

Sensex 5 महीने के शिखर पर बंद,

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 277 प्वाइंट चढ़कर 5 महीने के उच्चतम स्तर 35,935 प्वाइंट पर और निफ्टी 80 प्वाइंट चढ़कर 10,853 प्वाइंट पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:09 PM , 09 Jul

बाजार में शानदार खरीदारी, सेंसेक्स 5 महीने के उच्चतम स्तर पर बंद

पहली तिमाही के नतीजों की शुरुआत पर बाजार जोश में

निफ्टी 10,850 के निर्णायक स्तर पर टिकने में कामयाब

रिलायंस, इंफोसिस, L&T, यस बैंक में शानदार खरीदारी

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर

  1. वेदांता
  2. यस बैंक
  3. एशियन पेंट्स
  4. डॉ रेड्डीज लैब
  5. एक्सिस बैंक

निफ्टी में गिरने वाले शेयर

  1. TCS
  2. अल्ट्राटेक सीमेंट
  3. टाइटन
  4. हीरो मोटोकॉर्प
  5. HDFC
0
2:06 PM , 09 Jul

बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर

  • बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर कारोबार कर रहा है
  • बैंकिंग, ऑटो सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है
  • यस बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स में अच्छी खरीदारी
  • निफ्टी 10,850 के स्तर पर बना हुआ है
शेयर बाजार का लाइव अपडेट
1:48 PM , 09 Jul

Market Check: बाजार में तेजी बरकरार

भारतीय बाजारों में तेजी लगातार बनी हुई है. सेंसेक्स 306 अंकों की तेजी के साथ 35950 के पार. और निफ्टी 10,850 के ऊपर है. BSE के सभी सेक्टर इस वक्त हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं जिनमें सबसे आगे 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ हेल्थ केयर सेक्टर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 09 Jul 2018, 9:25 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×