ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: क्या बाजार में फिर से लौटेगी कमजोरी? आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर

सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स से भारतीय बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: अच्छे जीडीपी और जीएसटी आकड़ों की बदौलत बीते दिन 1 दिसंबर को स्टॉक मार्केट में अच्छी तेजी देखने को मिली. 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.09% या करीब 620 अंक उछलकर 57,684 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 1.08% या 183 अंक की बढ़त के साथ 17,166 पर क्लोज हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मार्केट एनालिस्ट मानते हैं मार्केट की पुलबैक रैली काफी कम समय के लिए बरकरार रह सकती है और उच्च स्तर से बाजार में फिर से कमजोरी देखने को मिल सकती है.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

चीन, जापान और इंडोनेशिया के बाजार में सुबह कमजोरी है. जबकि ताइवान और साउथ कोरिया में व्यापार हरे निशान में हो रहा है.

सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स से भारतीय बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. सुबह 8:12 बजे SGX निफ्टी 0.53% या 92 अंक की गिरावट के साथ 17,153 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 2 दिसंबर को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,083.03 और उसके नीचे 16,999.16 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,231.93 और 17,296.96 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

1 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने इक्विटी मार्केट में नेट रूप से ₹2,765.84 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) ने बाजार में नेट रूप से ₹3,467.02 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बल्क डील:

IIFL Finance: स्मालकैप वर्ल्ड फण्ड ने कंपनी में ₹300 प्रति शेयर के दर से 1 करोड़ इक्विटी शेयर्स खरीदे.

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Infosys: कंपनी ने बेल्जियम की अग्रणी डिजिटल सेवाओं और संचार समाधान प्रदाता Proximus के साथ अपने स्ट्रेटेजिक कोलैबरेशन के विस्तार की घोषणा की.

Raymond: कंपनी ने अपनी सब्सिडीरी कंपनी जेके फाइल्स एंड इंजीनियरिंग के 800 करोड़ रुपये के आईपीओ को मंजूरी दी.

Maruti Suzuki India: नवंबर 2021 में मारुती सुजुकी ने 1,45,560 गाड़ीयों का उत्पादन किया. अक्टूबर में कंपनी ने 1,50,221 गाड़ीयों बनाई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×