ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूनिटेक का सरकार नहीं कर पाएगी टेकओवर, खरीदारों के लिए झटका?

एनसीएलटी के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूनिटेक को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. केंद्र सरकार अब यूनिटेक का टेकओवर नहीं कर पाएगी. लेकिन इस फैसले से यूनिटेक के करीब 40,000 खरीदारों को झटका लगा है.

केंद्र को रियलिटी फर्म यूनिटेक लिमिटेड का प्रबंधन अपने हाथ में लेने की इजाजत देने वाले एनसीएलटी (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि यूनिटेक का प्रबंधन अपने हाथों में लेने के लिए सरकार को एनसीएलटी से संपर्क नहीं करना चाहिए था. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को फटकार लगाते हुए कहा था कि आपको एनसीएलटी में जाने से पहले सुप्रीम कोर्ट से अनुमति लेनी चाहिए थी.

यूनिटेक ने दायर की थी याचिका

यूनिटेक ने कंपनी पर सरकारी नियंत्रण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कंपनी ने एनसीएलटी के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें कंपनी का मैनेजमेंट सरकार को सौंप दिया गया था. एनसीएलटी ने 8 दिसंबर के आदेश में यूनिटेक के 10 डायरेक्टरों को निलंबित करते हुए सरकार को अपने निदेशक नियुक्त करने की अनुमति दे दी थी.

ये भी पढ़ें- रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक का मैनेजमेंट अब सरकार के पास

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×