ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर इंडिया को खरीद सकता है टाटा ग्रुप

1953 में एयर इंडिया के राष्ट्रीयकरण से पहले इस एयरलाइंस पर टाटा का ही मालिकाना हक था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश की सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया को टाटा ग्रुप खरीद सकता है . इकनॉमिक टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक टाटा ग्रुप, सिंगापुर एयरलाइंस के साथ साझेदारी में ये सौदा कर सकता है. बता दें कि साल 1953 में एयर इंडिया के राष्ट्रीयकरण से पहले इस एयरलाइंस पर टाटा का ही मालिकाना हक था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने इस मामले में एयर इंडिया की 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई है. एयर इंडिया भारी घाटे में चल रही है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीति आयोग ने एयर इंडिया में रणनीतिक विनिवेश की सिफारिश की है, जिसमें इसके निजी हाथों में सौंपे जाने की भी बात थी.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने बीते 30 मई को कहा था कि एयर इंडिया की वित्तीय हालत को पटरी पर लाने के लिए कई उपाय मौजूद हैं. राजू ने कहा था कि नीति आयोग एयर इंडिया की माली हालत को सुधारने के लिए कई सुझाव पहले ही सौंप चुका है और उनपर गौर किया जा रहा है.

वहीं, जेटली ने एक इंटरव्यू में कहा था, "नागरिक उड्डयन देश में एक अच्छी सफल कहानी के रूप में तैयार होने जा रहा है. हमारे पास निजी क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ है, जो भारत में सक्षमतापूर्वक एयरलाइन चला रहे हैं.''

उन्होंने कहा, "सरकार के लिए 14 फीसदी मार्केट शेयर को रखना कितना सही है और ये कहें कि पूरी प्रक्रिया में करदाताओं के 55,000-60,000 करोड़ रुपये लगाना चाहिए."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×