ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की सबसे अमीर महिला रोशनी नाडर कौन हैं?

फोर्ब्स ने 2017-2018 और 2019 में उन्हें दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं में रोशनी का नाम शुमार

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो प्रोड्यूसर: मौसमी सिंह

वीडियो एडिटर: संदीप सुमन

हुरुन इंडिया की लिस्ट के मुताबिक देश की सबसे अमीर महिला रोशनी नाडर 28 साल की उम्र में ही HCL की नई CEO बन गई थीं. रोशनी नाडर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra) को 2019 में फोर्ब्स (Forbes) की लिस्ट में दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं (100 Powerful Women’s list) में 54वां स्थान मिल चुका है. एक रोशनी HCL के संस्थापक शिव नाडर (Shiv Nadar) की एकलौती बेटी हैं.

0

CEO बनने से पहले रोशनी मीडिया में नौकरी करती थीं. दिल्ली की वसंत वैली स्कूल से पढ़ाई के बाद अमेरिका की नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और फिर अमेरिका के केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से उन्होंने प्रबंधन के गुर सीखे.

HCL ज्वाइन करने से पहले रोशनी अन्य कंपनियों में भी काम कर चुकी हैं. शिव नाडर फाउंडेशन के ट्रस्टी के अलावा HCL समूह में ब्रांड निर्माण में भी शामिल रहीं. रोशनी आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए स्थापित विद्याज्ञान लीडरशिप एकेडमी की अध्यक्ष हैं. 

फिलहाल वो HCL कॉर्पोरेशन की कार्यकारी निदेशक और CEO हैं. HCL टेक्नोलॉजी की चेयरपर्सन हैबिटैट ट्रस्ट की फाउंडर और ट्रस्टी हैं और अब दुनिया की ताकतवर महिलाओं में रोशनी का नाम शामिल है.

रोशनी नादर एक प्रशिक्षित शास्त्रीय संगीतकार भी हैं, उनके पति शिखर मल्होत्रा एचसीएल हेल्थकेयर के वाइस चेयरमैन हैं और उनके दो बेटे अरमान और जहान हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×