ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वैक्सीन की किल्लत के बीच केजरीवाल ने केंद्र को दिए 4 सुझाव

केजरीवाल ने कहा- दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन डोज की जरूरत है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

COVID-19 वैक्सीन की किल्लत के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र को 4 सुझाव दिए हैं.

केजरीवाल ने शनिवार को कहा, ''दिल्ली में आज से युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है. केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितनी वैक्सीन भेजी थीं, वो खत्म हो गई हैं. कुछ वैक्सीन की डोज बची हैं वो कुछ सेंटर में दी जा रही हैं, वो भी शाम तक खत्म हो जाएंगी. कल से युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद हो जाएंगे.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने केंद्र को ये 4 सुझाव दिए हैं:

  • ''(कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी) भारत बायोटेक वैक्सीन का फॉर्मूला देने को तैयार हो गई है. केंद्र सभी वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को तुरंत वैक्सीन बनाने का आदेश दे.''
  • ''सभी विदेशी वैक्सीन को 24 घंटे के अंदर भारत में इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाए.''
  • ''कुछ देश जिन्होंने जनसंख्या से ज्यादा वैक्सीन जमा कर रखी है, भारत सरकार को उनसे वैक्सीन लेने की गुजारिश करनी चाहिए.''
  • ''सभी विदेशी कंपनियों को भारत में वैक्सीन उत्पादन करने की तुरंत अनुमति दी जाए.''
0

केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत है, इसके मुकाबले मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिलीं और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है. जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएंगी. अगर हर महीने 8 लाख वैक्सीन मिलीं तो दिल्ली के व्यस्कों को ही वैक्सीन लगाने में 30 महीने से ज्यादा लग जाएंगे.''

राष्ट्रीय राजधानी में COVID-19 की स्थिति को लेकर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार काफी कम हो गई है, पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर घटकर 3.5% रह गई है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि कोरोना का खतरा टल गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें