भारत में 18-44 आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीन की किल्लत फिर देखी जा रही है. इस कैटेगरी के लिए 1 मई से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था, और इसके बाद से ही वैक्सीन की कमी की लगातार खबरें सामने आ रही हैं. कई राज्यों ने इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन रोक दिया है, तो वहीं कुछ में टीकाकरण अभियान अभी तक शुरू ही नहीं हो पाया है.
किन राज्यों में इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन रुका है? जानतें हैं.
दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें सोमवार से 18-44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन रोकना पड़ेगा, क्योंकि वैक्सीन की कमी है. दिल्ली इस कैटेगरी के लिए 368 वैक्सीनेशन सेंटरों में से 235 पहले ही बंद कर चुका है.
केजरीवाल ने 22 मई को कहा था,
“हम 50 लाख लोगों को वैक्सीनेट (कम से कम एक शॉट) देने में कामयाब रहे हैं. अगर हमें पूरी दिल्ली को वैक्सीन देनी होगी, तो उसके लिए 2.5 करोड़ से ज्यादा डोज चाहिए. अगर हम ऐसे ही स्लो रेट से बढ़ते रहे, तो पूरा वैक्सीनेशन करने में 30 महीनें लग जाएंगे. इतने समय में, मुझे नहीं मालूम कि कितनी वेव आ कर चली जाएंगी और हम कितनी जिंदगियां खो देंगे... दिल्ली को हर महीने 80 लाख डोज की जरूरत है.”
दिल्ली में सिर्फ 18+ के लिए वैक्सीन की कमी नहीं है, बल्कि 45+ कैटेगरी के लिए भी किल्लत हो रही है. AAP विधायक आतिशी ने 23 मई को कहा कि दिल्ली में 24 मई से 45+ आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन के डोज उपलब्ध नहीं होंगे.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र ने 12 मई को घोषणा कर बताया कि वैक्सीन की कमी के चलते वो 18-44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन रोक रहे हैं. 12 मई तक, महाराष्ट्र में इस कैटेगरी के 6,33,008 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी थी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि 18+ का वैक्सीन रोककर 45+ वालों को दूसरी डोज दी जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था, “सीरम इंस्टीट्यूट (SII) के चीफ अदार पूनावाला ने सीएम उद्धव ठाकरे से वादा किया है कि 20 मई के बाद महाराष्ट्र को कोविशील्ड के 1.5 करोड़ डोज दिए जाएंगे. हम वैक्सीन मिलने के बाद 18-44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन शुरू करेंगे.”
राजस्थान, छत्तीसगढ़
राजस्थान और छत्तीसगढ़ ने 13 मई को 18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण अभियान को रोकने की घोषणा की. 12 मई तक, राजस्थान 18-44 कैटेगरी के 5.89 लाख लोगों को वैक्सीन दे चुका था. वहीं, छत्तीसगढ़ में तब तक 1 लाख से भी कम लोगों को वैक्सीन लगी थी.
दोनों राज्यों ने अभी तक वैक्सीनेशन वापस शुरू करने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.
इन राज्यों में अब तक शुरू नहीं हुआ वैक्सीनेशन
तेलंगाना
तेलंगाना में 18-44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन अभी तक शुरू नहीं हुआ है. राज्य सरकार ने वैक्सीन की कमी के चलते 45+ वालों के टीकाकरण पर भी रोक लगा दी है. डायरेक्टर ऑफ हेल्थ सर्विसेस जी श्रीनिवास राव ने 16 मई को कहा था कि राज्य में कोवैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक नहीं है और राज्य को सेंटर से नया स्टॉक नहीं मिला है.
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा है कि राज्य में 18-44 के लिए वैक्सीनेशन हाल-फिलहाल में शुरू होने की उम्मीद कम है. सीएम ऑफिस के मुताबिक, "18-44 आयु वर्ग कै वैक्सीनेशन सितंबर में शुरू हो सकता है, जब 45+ का टीकाकरण पूरा हो जाएगा. 18-44 को पूरी तरह से वैक्सीनेट करने में चार महीने का समय लगेगा, जिसका मतलब है कि जनवरी के आखिर तक वैक्सीनेशन पूरा होगा.
पुडुचेरी
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 18-44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. उम्मीद है कि ये जून में शुरू होगा. सरकार ने हालांकि कहा है कि इसके पास 45 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन देने कि लिए पर्याप्त स्टॉक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)