ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘अप्रैल 2021 तक आम लोगों के लिए उपलब्ध हो सकती है Oxford वैक्सीन’

Oxford COVID-19 वैक्सीन को लेकर अदार पूनावाला का बयान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने उम्मीद जताई है कि स्वास्थ्यकर्मियों और बुजुर्गों के लिए ऑक्सफोर्ड COVID-19 वैक्सीन अगले साल फरवरी तक और आम लोगों के लिए अप्रैल तक उपलब्ध होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता के लिए जरूरी दो खुराक की कीमत करीब एक हजार रुपये होगी लेकिन यह ट्रायल्स के अंतिम नतीजों और नियामक की मंजूरी पर निर्भर करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पूनावाला ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2020 में कहा कि इस बात की संभावना है कि 2024 तक हर भारतीय को टीका लग चुका होगा.
0

उन्होंने कहा,‘‘ भारत के हर व्यक्ति को टीका लगाने में दो या तीन साल लगेंगे, यह केवल आपूर्ति में कमी के कारण नहीं बल्कि इसलिए कि आपको बजट, टीका ,साजो सामान, बुनियादी ढांचे की जरूरत है और फिर टीका लगवाने के लिए लोगों को राजी होना चाहिए और ये वो कारक हैं जो पूरी आबादी के 80-90 फीसदी लोगों के टीकाकरण के लिए जरूरी हैं.''

ऑक्सफोर्ड वैक्सीन ज्यादा उम्र के लोगों के लिए ‘उत्साहजनक’

ऑक्सफोर्ड COVID-19 वैक्सीन 56-69 की उम्र के लोगों और 70 साल से ज्यादा के बुजुर्गों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में अहम सुधार करने में कारगर रही है. यह जानकारी गुरुवार को पत्रिका ‘लैंसेट’ में प्रकाशित हुई.

स्टडी में 560 स्वस्थ वयस्कों को शामिल किया गया और पाया गया कि ‘ChAdOx1 nCov-2019’ टेक्निकल नाम की यह वैक्सीन ज्यादा उम्र के लोगों के लिए ‘उत्साहजनक’ है.

यह वैक्सीन ज्यादा उम्र के लोगों में भी कोरोना वायरस के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर सकती है. रिसर्च करने वालों ने जिक्र किया कि यह निष्कर्ष ‘उत्साहजनक’ है क्योंकि ज्यादा उम्र के लोगों को COVID-19 संबंधी जोखिम ज्यादा होता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×