ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात-तेलंगाना में कोविड से मौत कम, मुआवजे के दावे ज्यादा - रिपोर्ट

भारत में कोविड से होने वाली मौतों की संख्या 4.87 लाख है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोविड (coronavirus) से होने वाली मौतों की संख्या 4.87 लाख है, जिसमें से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक जैसे राज्यों में हुई हैं. कोविड से हुई मौतों पर मुआवजे के दावों को लेकर राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में जो डेटा दाखिल किया है, वो इन आधिकारिक आकंड़ों से कहीं ज्यादा है. गुजरात और तेलंगाना में कोविड से हुई मौतों पर मुआवजा का दावा 9 और 7 गुना ज्यादा है. महाराष्ट्र में ये अंतर सबसे ज्यादा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में कोविड से मौतों के मुआवजे को लेकर 89,633 दावे आए, जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कोविड से आधिकारिक मौतें 10,174 है. राज्य ने 68,370 दावों को अप्रूव किया है और 58,840 परिवारओं को मुआवजा दिया है, और 4,234 आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया.

सुप्रीम कोर्ट अपने आदेश के अनुपालन की निगरानी कर रहा है, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि सभी प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जाए.

तेलंगाना में, आधिकारिक मौतों का आंकड़ा 4,062 है, और राज्य में 29,000 दावे किए गए, इसमें से 15,270 अप्रूव किए गए हैं. महाराष्ट्र में, कोविड से 1.41 लाख मौतें हुई हैं और मौतें से मुआवजे को लेकर 2.13 लाख आवेदन आए हैं.

वहीं, कुछ ऐसे भी राज्य हैं, जिनके आवेदन सरकारी आंकड़ों से कम हैं.

0

कोविड से मौत पर परिवार को 50 हजार मुआवजा

केंद्र सरकार ने 22 सितंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट में बताया है कि कोरोना से मौत पर परिवार को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. मुआवजे के लिए कोरोना से मौत का सर्टिफिकेट दिखाना होगा.

सरकार ने कहा है कि उन मृतकों के परिवारों को भी मुआवजा दिया जाएगा, जो कोविड राहत कार्यों में शामिल थे.

भारत में एक्टिव केस 18 लाख के पार

देश में एक्टिव केसों की संख्या 18 लाख पार कर गई है. भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट 15.13% है. ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले 9 हजार के करीब पहुंच गए हैं. देश में ओमिक्रॉन के 8,861 मामले हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें