ADVERTISEMENTREMOVE AD

11 अक्टूबर से UK जाने वाले भारतीयों को नहीं होगी क्वॉरन्टीन की जरूरत

UK ने पहले कहा था कि कोविशील्ड की दोनों डोज ले चुके भारतीयों को अनवैक्सीनेटेड माना जाएगा.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस ने 7 अक्टूबर को कहा कि Covishield या UK से अप्रुव हो चुकी किसी दूसरी वैक्सीन लेने वाले भारतीयों को 11 अक्टूबर से यूनाइटेड किंगडम (UK) की यात्रा के लिए क्वॉरन्टीन की जरूरत नहीं होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले, UK ने 4 अक्टूबर से विदेशी यात्रियों के लिए यात्रा में छूट देते हुए कहा था कि कोविशील्ड की दोनों डोज ले चुके भारतीयों को अनवैक्सीनेटेड (यानी जिन्हें वैक्लीन नहीं लगी है) माना जाएगा और उन्हें 10 दिन का सेल्फ आइसोलेशन करना होगा.

अब UK ने अपने नियमों को संशोधित किया, क्योंकि इसने भारत, दक्षिण अफ्रीका और तुर्की सहित दुनिया भर के 37 देशों और क्षेत्रों में इनबाउंड वैक्सीनेशन अराइवल सिस्टम का विस्तार किया.

UK के नियम किन पर लागू होंगे?

UK के नए नियम उन भारतीय यात्रियों पर लागू होंगे, जो UK जाने के इच्छुक हैं, जिन यात्रियों ने यात्रा से 14 दिन पहले कोविशील्ड या UK द्वारा अप्रुव की गई वैक्सीन की दोनों डोज ली है, उन्हें क्वॉरन्टीन की जरूरत नहीं होगी.

इसके अलावा उन्हें प्री-डिपार्चर या डे 8 टेस्ट की भी जरूरत नहीं होगी. हालांकि, UK पहुंचने के बाद दूसरे दिन कोविड टेस्ट कराना होगा.

UK ने कहा है कि इन संशोधित नियमों में 47 देशों और क्षेत्रों को रेड लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.

UK ने पहले भारत के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) में मैन्युफैक्चर हो रही ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड को मान्यता देने से इनकार कर दिया था. खासकर तब, जब ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को व्यापक रूप से ब्रिटेन में दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×