कोरोना वायरस महामारी के भारी कहर के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक ‘टीका उत्सव’ का आयोजन हो रहा है. इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभार्थियों का टीकाकरण करना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 11 अप्रैल को कहा है, ‘’हम आज से देशभर में ‘टीका उत्सव’ शुरू करने जा रहे हैं. मैं देशवासियों से 4 बातों का पालन करने का अनुरोध करता हूं- जिनको टीकाकरण के लिए मदद की जरूरत है उनकी मदद कीजिए, COVID के इलाज में लोगों की मदद कीजिए, मास्क पहनिए और दूसरों को प्रेरित कीजिए और अगर कोई संक्रमित पाया जाता है तो इलाके में माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बनाइए.’’
कोविड-19 की स्थिति और टीकाकरण अभियान की गुरुवार को मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे अपील की थी कि उन सभी लोगों का टीकाकरण कराने पर ध्यान केंद्रित करें जो 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ‘‘कभी-कभी इससे माहौल बदलने में मदद मिलती है. ज्योतिबा फुले की जयंती 11 अप्रैल को है और 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती है. क्या हम ‘टीका उत्सव’ का आयोजन कर सकते हैं और ‘टीका उत्सव’ का माहौल बना सकते हैं?’’
पीएम मोदी ने कहा था, ‘‘हमें विशेष अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक योग्य लाभार्थियों का टीकाकरण करना चाहिए और इसकी बर्बादी बिल्कुल न हो इस पर विचार करना चाहिए. ‘टीका उत्सव’ के दौरान अगर चार दिनों में बर्बादी नहीं होगी तो इससे हमारे टीकाकरण की क्षमता बढ़ेगी.’
‘टीका उत्सव’ का आयोजन ऐसे वक्त में हो रहा है, जब कुछ राज्यों ने कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति में ‘‘कमी’’ का मुद्दा उठाया है. हालांकि केंद्र ने कहा है कि सभी राज्यों को पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की खुराकें आवंटित की गई हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि भारत ने 85 दिन में 10 करोड़ कोविड-19 टीके लगाए हैं और वो दुनिया का सबसे तेज टीकाकरण अभियान चलाने वाला देश बन गया है. मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका को टीके की 10 करोड़ खुराक देने में 89 दिन लगे जबकि चीन को इस काम में 102 दिन लग गए.
पीएमओ ने भी भारत में सबसे तेज टीकाकरण को दिखाने वाला एक चार्ट ट्वीट किया और इसे '' स्वस्थ और कोविड मुक्त भारत के लिए मजबूत कोशिश करार दिया.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)