ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीमारियां बांटने वाला कोरोना किट, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की रेड

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पैक हो रही कोरोना किट वाली जगह पर छापेमारी की है

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई से सटे उल्हासनगर में बिना साफ-सफाई के कोरोना टेस्ट किट में उपयोग होने वाले स्वैब स्टिक की पैकिंग का मामला सामने आया है. इस लापरवाही को लेकर प्रशासन तब एक्शन में आया जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर में कुछ औरतें और बच्चे पैकिंग कर रहे हैं. जमीन पर किट के पैकेट बिखरे पड़े हैं. पैक करने वालों के हाथों में ग्लब्स भी नहीं हैं.

उल्हासनगर के कई घरों में ऐसे ही स्वैब स्टिक की पैकिंग हो रही है. जिस शख्स ने लोगों को इन्हें पैक करना का कॉन्ट्रेक्ट दिया था, वो अब फरार है. मेडिकल एक्पर्ट्स बताते हैं कि अगर इस तरह बिना साफ सफाई के पैक हुई स्वैब स्टिकसे किसी शख्स की टेस्टिंग की जाती है, तो उसे वायरल या फंगल इंफेक्शन हो सकता है.

0

यही स्वैब स्टिक नाक और मुंह के अंदर जाती है

एक निजी लैब में कोरोना टेस्टिंग करने वाले हेल्थवर्कर मो. आदिल ने क्विंट को बताया कि वीडियो में बच्चे स्वैब स्टिक पैक करते दिख रहे हैं. स्वैब स्टिक टेस्टिंग किट का सबसे अहम हिस्सा है और इसे ही नाक या मुंह में डालकर टेस्ट के लिए सैंपल लिया जाता है. जाहिर है बिना साफ-सफाई के इसका पैक होना लापरवाही तो है ही, खतरनाक भी है.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पैक हो रही कोरोना किट वाली जगह पर छापेमारी की है

इस तरह पैक होकर टेस्टिंग लैब में आती है स्वैब स्टिक

सोर्स : Access by Quint
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टिक वीडियो के बाद एक्शन में आया प्रशासन

सोशल मीडिया पर इस लापरवाही का वीडियो वायरल होने के बाद ठाणे पुलिस और प्रशासन एक्शन में आए. जिस जगह का वीडियो है वहां ठाणे पुलिस ने रेड भी मारी. पुलिस के मुताबिक, इस तरह के कई घरों में आर्टिफिशियल किट बनाई जा रही है.

मामले का संज्ञान लेते हुए ठाणे पुलिस और ठाणे महानगरपालिका ने इसकी पूरी जानकारी FDA को दे दी है और अब FDA आगे की कारवाई करेगी
युवराज भडाने, पीआरओ, उल्लास नगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस स्वैब स्टिक से टेस्टिंग कितनी हानिकारक?

कोरोना महामारी से निपटने के लिए बनाए गए वैज्ञानिकों के संगठन ISRC के को फाउंडर डॉ. एस कृष्णास्वामी के मुताबिक, इस तरह पैक की गई स्वैब स्टिक को नाक में डालने से वायरल इंफेक्शन, फंगल इंफेक्शन का खतरा है. वहीं अगर स्वैब पैक कर रहे शख्स को कोई संक्रामक बीमारी है तो जाहिर है ये बीमारी उस व्यक्ति तक भी पहुंच सकती है, जिसने इस स्वैब से टेस्ट कराया है.

वैसे तो स्वैब स्टिक को स्टेरलाइज किया जाना चाहिए, जिससे इंफेक्शन का कोई भी खतरा न हो. लेकिन,जिस तरह से स्वैब स्टिक वायरल वीडियो में पैक होती दिख रही हैं, वो निश्चित तौर पर लापरवाही है. इस तरह लापरवाही से बिना साफ-सफाई के पैक हुई स्वैब स्टिक से कोरोना टेस्ट करा रहे शख्स को इंफेक्शन होने का खतरा है. .
डॉ. एस कृष्णास्वामी, ISRC के को फाउंडर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×