ADVERTISEMENTREMOVE AD

Molnupiravir कैसे काम करती है एंटी वायरल ड्रग, जिसे भारत ने दी है मंजूरी

COVOVAX का निर्माण पुणे स्थित फर्म सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया (Dr Mansukh Mandaviya) ने मंगलवार, 28 दिसंबर को बताया कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए दो और कोरोना वैक्सीन, कॉर्बेवैक्स (Corbevax) और कोवोवैक्स (Covovax) को मंजूरी दी गई है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सीडीएससीओ पैनल ने भारत में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एंटी-कोविड ​​​​पिल मॉल्नूपीरावीर को भी आपातकालीन मंजूरी दी गई है.

जानकारी के मुताबिक इस पिल की वजह से कोरोना के कारण अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में कमी आई है. अब मॉल्नूपीरावीर काम कैसे करता है? ये आपको बताते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मॉल्नूपीरावीर किसके द्वारा विकसित की गई है?

यह पिल अमेरिकी दवा निर्माता मर्क, शार्प एंड डोहमे (MSD) और रिजबैक बायोथेराप्यूटिक्स द्वारा विकसित की गई है. ये एक प्रकार की गोली है. इसे इंजेक्शन के रूप में नहीं लिया जा सकता है.

एक दिन में कितनी गोली ली जा सकती है?

बीबीसी के अनुसार, दिन में दो बार ये गोली ली जा सकती है जिस भी मरीज में कोरोना के लक्षण देखे गए हो. यह संक्रमण की शुरुआत के पांच दिनों के अंदर दिया जाता है. इस गोली को शुरू में फ्लू के इलाज के लिए विकसित किया गया था.

0

ये गोली काम कैसे करती है?

ये गोली कोरोना वायरस के उन एंजाइम से लड़ती है जिसकी मदद से वायरस खुद की कॉपी बनाता है. इस गोली की मदद से एक ऐसा जेनेटिक कोड विकसित होता है जो वायरस को फैलने से रोकता है.

मॉल्नूपीरावीर पिल के क्लिनिकल ट्रायल में क्या सामने आया?

यह गोली कोरोना के कुल 775 मरीजों को दी गई थी. जिसके बाद-

  • केवल 7.3 फीसदी मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती करवाने की आवश्यकता पड़ी थी

  • इस परीक्षण में कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं हुई

हालांकि अभी इन परीक्षणों की समीक्षा होना बाकि है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या महामारी के दौरान एहतियातन इस गोली को लिया जा सकता है?

बिल्कुल नहीं. यह केवल उन लोगों को लेनी चाहिए जो कोरोना मरीज हैं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है या उनमें लक्षण दिखाई दे रहे हैं.

क्या वैक्सीनेटेड लोग इस गोली का इस्तेमाल कर सकते हैं?

हां बिल्कुल कोरोना पॉडिटिव मरीज जो भले ही वैक्सीनेटेड हो या नहीं हो इस गोली का इस्तेमाल कर सकता है. हालांकि सरकार ने इसको लेकर अभी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है.

साथ ही भारत में ये किस दिन से उपलब्ध होगी इस बात की जानकारी भी नहीं मिली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×