ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में आज से बार, पार्क भी खुलेंगे-जान लीजिए नई COVID गाइडलाइन

गार्डन, गोल्फ क्लब और बाहरी योग गतिविधियों को भी अनुमति होगी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली सरकार ने नई COVID गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं. इनके तहत सोमवार से बार खोलने की अनुमति दी गई है और रेस्टोरेंट के खुले रहने का समय बढ़ा दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई गाइडलाइन्स के तहत, राष्ट्रीय राजधानी में 50 फीसदी क्षमता के साथ रेस्टोरेंट सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुल सकेंगे, जबकि अभी ये सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुल रहे थे. बात बार खुलने की करें तो ये भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. बार खुलने का समय दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक होगा.

इसके अलावा पब्लिक पार्क, गार्डन, गोल्फ क्लब और बाहरी योग गतिविधियों को भी अनुमति होगी. सभी बाजार, बाजार परिसर और मॉल को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति होगी.

जिन गतिविधियों और सेवाओं पर पाबंदी है, उनमें सिनेमाघर, जिम, स्पा शामिल हैं जो 28 जून सुबह पांच बजे तक के लिए बंद रहेंगे.

दिल्ली के व्यापारिक संगठनों ने शनिवार को कहा था कि वे COVID-19 का प्रसार रोकने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं. इससे एक दिन पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट ने विभिन्न बाजारों में कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर चिंता जताई थी.

चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन ब्रजेश गोयल ने कहा था रविवार को 200 व्यापारी संगठनों के डिजिटल सम्मेलन में कोविड-19 के अनुकूल व्यवहार और बाजार संघों की भूमिका पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि बाजार में भीड़भाड़ कम करने, फेस मास्क के उचित इस्तेमाल, व्यापारियों को बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान न बेचने का निर्देश कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें सुनिश्चित किया जाएगा.

वहीं, सरोजनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव अशोक रंधावा ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकना सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है, इनमें व्यापारी और ग्राहक सभी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अपनी ओर से हमने कोविड-19 अनुकूल व्यवहार सुनिश्चित करने का प्रयास किया है, क्योंकि हमको भी संक्रमण का खतरा बना रहता है.

(NDTV और PTI के इनपुट्स समेत)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×