ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोज टूट रहा कोरोना का रिकॉर्ड,9 दिन में 93 हजार से 1.68 लाख पहुंचे

भारत में एक्टिव केसों की कुल संख्या 12 लाख पार कर गई है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना के मामले रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. 12 अप्रैल को लगातार छठें दिन दैनिक मामले एक लाख से ऊपर रहे. आज कोविड के 1.68 लाख मामले सामने आए हैं, जिसमें 904 मौतें भी शामिल हैं. ये एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले एक दिन में करीब 93 हजार एक्टिव मामले रिकॉर्ड किए गए. इसी के साथ, देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 12 लाख पार कर गई है.

भारत में एक्टिव केसों की कुल संख्या 12 लाख पार कर गई है.

6 दिन से लगातार 1 लाख से ऊपर केस

पिछले 6 दिनों से भारत में रोजाना कोविड के कुल मामलों की संक्या 1 लाख से ऊपर है. 5 अप्रैल को 1.03 लाख मामले सामने आने के बाद, 6 अप्रैल को मामले 96 हजार तक थोड़ा नीचे आ गए थे, लेकिन 7 अप्रैल को फिर 1.15 लाख मामले रिकॉर्ड किए गए.

भारत में एक्टिव केसों की कुल संख्या 12 लाख पार कर गई है.
0

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 5 राज्य

महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. महाराष्ट्र में कोविड के साढ़े 5 लाख एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ में भी कोविड के एक्टिव मामले 1 लाख को छूने वाले हैं.

भारत में एक्टिव केसों की कुल संख्या 12 लाख पार कर गई है.

इन राज्यों में कोविड के 10 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा खतरा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, और दिल्ली में है. इन राज्यों में कोविड के एक्टिव केस 30 हजार से ज्यादा हैं.

भारत में एक्टिव केसों की कुल संख्या 12 लाख पार कर गई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

देशभर में चलाया जा रहा टीका उत्सव

कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए देशभर में पीएम मोदी की अपील पर 'टीका उत्सव' चलाया जा रहा है. इसका आयोजन 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, टीका उत्सव के पहले दिन, देशभर में 27 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×