ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: महाराष्ट्र-दिल्ली में फिर बढ़े केस, PM मोदी की वर्चुअल बैठक- 10 अपडेट

Omicron और Covid-19 के बढ़ते मामलों के बीच आज दिनभर में कोरोना से जुड़े दस बड़े अपडेट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत (India) ने आज 13 जनवरी को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (COVID-19) के 2.47 लाख मामले दर्ज किए हैं. इसी के साथ देश में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या का आंकड़ा 11 लाख पार कर गयी है. तेजी से फैलते ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़कर 5,488 हो गए हैं.

ओमिक्रॉन (Omicron) और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच हम आपको बताते हैं आज दिनभर में कोरोना से जुड़े दस बड़े अपडेट.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में नई गाइडलाइन

बीबीएमपी ने हाउसिंग सोसाइटियों या अपार्टमेंट परिसरों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसके मुताबिक, कोरोना के तीन से अधिक मामले होने पर पूरे अपार्टमेंट परिसर को कम से कम 7 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा. सभी निवासियों का टेस्ट किया जाएगा और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग व निगरानी की जाएगी.

इन पांच राज्यों में कोरोना का कहर

देश के पांच राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 46,406 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली में 28,867 मामले, वहीं तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल में 22,155 केस, कर्नाटक में 21,390 और तमिलनाडु में 17,934 मरीज मिले हैं

0

दुनिया में ओमिक्रॉन से 115 मौतें, भारत में एक

संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय लव अग्रवाल ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से विश्व स्तर पर कुल 115 मौतों की पुष्टि हुई है. वहीं भारत में ओमिक्रॉन से 1 मौत होने की खबर है. बता दें कि ओमिक्रॉन के मामले देश में हर रोज बढ़ते जा रहे हैं.

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 155.28 करोड़ के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 155.28 करोड़ के पार पहुंच गया है. आज शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 63 लाख से ज़्यादा डोज लगाई गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई पुलिस में कोरोना का कहर

मुंबई पुलिस में कोरोना विस्फोट हो गया है. पिछले 48 घंटों में 329 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. अब तक कुल 126 कर्मियों की मौत हुई है. सक्रिय मामलों की संख्या 1102.

मल्लिकार्जुन खड़गे कोरोना पॉजिटिव

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके कार्यालय ने एक बयान में कहा उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है और वो घर में आइसोलेट हो गए है. उन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख से अधिक मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 47 हजार 417 नए मामले सामने आए हैं और 84,825 लोग स्वस्थ हुए. इस दौरान 380 लोगों की मौत भी हुई. सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख (11,17,531) को पार कर गई है.

मुंबई में 13,702 नए मामले

मुंबई में गुरूवार को कोरोना वायरस के 13,702 मामले सामने आए है. यह एक दिन की तुलना में 6.55 प्रतिशत कम थे.

यूपी में कोरोना के 14765 नए मामले

यूपी में गुरुवार को कोरोना के 14765 नए केस सामने आए हैं. जबकि 1062 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. अब तक कुल 17,85,256 लोग प्रदेश में कोराना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 16,91,288 कोराना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. गुरुवार को 6 मरीजों की मौत की रिपोर्ट है.

ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है -पीएम मोदी

गुरूवार को कोरोना की स्थिति पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले वेरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है,ये अधिक ट्रांसमिसिबल है. हमारे स्वास्थ्य विशेषज्ञ स्थिति का आकलन कर रहे हैं. स्पष्ट है कि हमें सतर्क रहना है." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सौ साल की सबसे बड़ी महामारी से भारत की लड़ाई अब तीसरे साल में प्रवेश कर चुकी है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें