इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने शनिवार को कहा कि ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को भारत ने सफलतापूर्वक ‘कल्चर’ किया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि ‘कल्चर’ एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके तहत कोशिकाओं को नियंत्रित परिस्थितियों के तहत उगाया जाता है और आम तौर पर उनके प्राकृतिक वातावरण के बाहर ऐसा किया जाता है.
ICMR ने शनिवार को एक ट्वीट में दावा किया कि किसी भी देश ने ब्रिटेन में पाए गए SARS-CoV-2 के नए प्रकार को अब तक सफलतापूर्वक अलग या ‘कल्चर’ नहीं किया.
ICMR ने कहा कि वायरस के ब्रिटेन में सामने आए नए प्रकार को सभी स्वरूपों के साथ राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में अब सफलतापूर्वक अलग और कल्चर कर दिया गया है. इसके लिए नमूने ब्रिटेन से लौटे लोगों से जुटाए गए थे.
ब्रिटेन ने हाल ही में ऐलान किया था कि वहां लोगों में वायरस का एक नया स्ट्रेन पाया गया है. शुरुआती एनालिसिस के आधार पर कहा गया था कि यह 70 फीसदी तक ज्यादा संक्रामक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, coronavirus के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: कोरोनावायरस
Published: