ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वैक्सीन का एक्सपोर्ट अक्टूबर से शुरू करेगा भारत- केंद्र सरकार

भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बाद से बंद था वैक्सीन सरप्लस का एक्सपोर्ट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत सरकार ने बताया है कि अगले महीने यानी अक्टूबर से एक बार फिर कोरोना वैक्सीन का एक्सपोर्ट शुरू किया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ये जानकारी दी है. बता दें कि इससे पहले भारत लगातार कोरोना वैक्सीन मदद के तौर पर विदेशों में एक्सपोर्ट कर रहा था, लेकिन दूसरी लहर ने जो तबाही मचाई उसके चलते इसे बंद करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना की दूसरी लहर के बाद हुई थी आलोचना

भारत से वैक्सीन विदेश भेजे जाने को लेकर सरकार की जमकर आलोचना हुई थी. जिसके बाद सरकार ने ऐलान किया था कि वो अपने लोगों को पहले तेजी से वैक्सीनेट करेगा, उसके बाद ही विदेशों में वैक्सीन भेजी जाएगी.

बता दें कि भारत सरकार की तरफ से ये ऐलान ऐसे वक्त हुआ है, जब प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं. जहां उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात होगी. ऐसे में कहा जा रहा था कि बाइडेन वैक्सीन एक्सपोर्ट के मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं.
0

क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, भारत एक बार फिर वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के तहत वैक्सीन का एक्सपोर्ट शुरू करेगा. हमारे मोटो वसुधैव कुटुंबकम के साथ हम दुनिया के देशों को वैक्सीन सरप्लस की सप्लाई करेंगे. जिससे दुनिया एक साथ कोरोना वायरस से लड़ सके.

क्योंकि अब भारत में कोरोना की स्थिति फिलहाल ठीक नजर आ रही है और वैक्सीनेशन में भी सुधार हुआ है, ऐसे में अब दूसरे देशों की मदद के लिए एक बार फिर वैक्सीन एक्सपोर्ट की जाएंगीं. फिलहाल भारत में 80 करोड़ लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगाई जा चुकी है. वहीं 20 करोड़ से ज्यादा लोग दोनों डोज ले चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×