ADVERTISEMENTREMOVE AD

इटली में भी मिला कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का पहला मामला

शख्स कुछ दिन पहले मोजाम्बिक से मिलान लौटा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इटली के दक्षिणी कैंपानिया क्षेत्र के एक नागरिक में कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमीक्रोन की पहचान की गई है, जो कुछ दिन पहले मोजाम्बिक से मिलान लौटा था। इसकी जानकारी इटालियन समाचार एजेंसी एएनएसए ने दी।

एएनएसए ने बताया कि संक्रमित एक अंतर्राष्ट्रीय कंपनी में एक कर्मचारी है जिसे वैक्सीन की दोनों डोज लगी हुई हैं।

रविवार को, कैंपानिया क्षेत्र ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी अफ्रीका से लौटने वाला एक नागरिक कोरोना पॉजिटिव है, जैसा कि उसके परिवार में पांच लोग हैं .. एहतियात के तौर पर उससे जुड़े सभी लोगो को तुरंत आइसोलेशन में रखा गया है।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने शनिवार को कहा, जीनोम को मिलान के साको अस्पताल में मोजाम्बिक से आने वाले एक व्यक्ति से लिए गए एक पॉजिटिव नमूने से अनुक्रमित किया गया था। संक्रमित और उसका परिवार स्वास्थ हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को सार्स-सीओवी-2 के नए वेरिएंट बी.1.1.1.529 को वेरिएंट ऑफ कंसर्न, सबसे गंभीर स्तर का वेरिएंट घोषित किया गया और आधिकारिक तौर पर इसे ग्रीक नाम ओमीक्रोन दिया गया। डब्ल्यूएचओ ने देशों से नए वेरिएंट से लड़ने के लिए निगरानी और अनुक्रमण प्रयासों को बढ़ाने के लिए कहा है।

पिछले 14 दिनों में दक्षिण अफ्रीका, लेसोथो, बोत्सवाना, जि़म्बाब्वे, मोजाम्बिक, नामीबिया, इस्वातिनी और मलावी का दौरा करने वाले लोगों पर शुक्रवार को इटली के स्वास्थ्य मंत्री रॉबटरे स्पेरांजा ने यात्रा प्रतिबंध पर हस्ताक्षर किए।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×