ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में 10 से 24 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन, CM ने किया ऐलान

कर्नाटक में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना मामले

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक सरकार ने राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बताया है कि कर्नाटक में 10 मई से लेकर 24 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति सड़कों पर नहीं दिखाई देना चाहिए. ऐसा होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रवासी मजदूरों से सीएम की अपील

कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 10 मई की सुबह 6 बजे से लेकर 24 मई शाम 6 बजे तक पूरी तरह लॉकडाउन लागू रहेगा. इस दौरान सभी होटल, पब और बार बंद रहेंगे. मीट और सब्जी की दुकानें सुबह 6 से 10 बजे तक खुलेंगीं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य में मौत के आंकड़े और बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया.

इसके अलावा येदियुरप्पा ने लॉकडाउन का ऐलान करने के साथ ही प्रवासी मजदूरों से कहा कि वो राज्य छोड़कर न जाएं. उन्होंने कहा कि ये कुछ ही समय का लॉकडाउन है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×