ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुंभ मेला के बीच बुरी खबर, सबसे ज्यादा कोरोना केस में नंबर 2 भारत

कुंभ में 12 अप्रैल के ‘शाही स्नान’ में दिखी 30 लाख श्रद्धालुओं से ज्यादा की भीड़

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस के कुल कन्फर्म्ड केस के मामले में भारत, ब्राजील को भी पीछे छोड़ चुका है. कुल केस के आधार पर जिन देशों में COVID-19 का सबसे ज्यादा कहर है, उनमें भारत से ऊपर अब सिर्फ अमेरिका ही बचा है.

गौर करने वाली बात यह भी है कि जब कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत की स्थिति लगातार बिगड़ रही है, तब उससे निपटने के उपायों को सही तरीके से लागू किए बिना देश में चुनावी रैलियों से लेकर कुंभ जैसे धार्मिक आयोजनों तक में भारी भीड़ जुट रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

13 अप्रैल की सुबह जारी हुए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटों में COVID-19 के 161736 कन्फर्म्ड केस सामने आए हैं, जबकि इसकी वजह से 879 लोगों की जान चली गई है. देश में COVID-19 के 1264698 एक्टिव केस हैं.

भारत में अब कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13689453 तक पहुंच चुकी है. इस लिस्ट में उससे ऊपर सिर्फ अमेरिका ही है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में COVID-19 के 31267350 से ज्यादा कन्फर्म्ड केस सामने आ चुके हैं.

0

कुंभ: 12 अप्रैल के ‘शाही स्नान’ में 30 लाख से ज्यादा की भीड़

उत्तराखंड के हरिद्वार में 12 अप्रैल को कुंभ में सोमवती अमावस्या के दूसरे 'शाही स्नान' के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी.

कुंभ मेला पुलिस कंट्रोल रूम के मुताबिक, शाम 6 बजे तक 31 लाख श्रद्धालुओं ने मेला इलाके में और उसके आसपास स्नान किया.

इतनी भारी संख्या में भीड़ जुटने से प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग को लागू कराने से हाथ खड़े कर दिए. कुंभ मेला इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) संजय गुंज्याल ने 12 अप्रैल को कहा, ''भारी भीड़ के चलते, आज चालान जारी करना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है. घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करना बहुत मुश्किल है. अगर हम घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने की कोशिश करेंगे तो भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है, इसलिए हम यहां सोशल डिस्टेंसिंग लागू करने में असमर्थ हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'कुंभ में 100 से ज्यादा मिले COVID-19 पॉजिटिव'

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने मेडिकल डिपार्टमेंट के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि 11 अप्रैल को रात 11:30 बजे से 12 अप्रैल को शाम 5 बजे के बीच 18160 से ज्यादा श्रद्धालुओं के COVID टेस्ट किए गए, जिनमें से 102 कोरोना संक्रमित पाए गए.

बता दें कि COVID-19 महामारी के बीच 1 अप्रैल से हरिद्वार में महाकुंभ मेले की औपचारिक शुरुआत हुई थी. 30 अप्रैल तक चलने वाले इस मेले में 13 अप्रैल को नव संवत्सर का स्नान और 14 अप्रैल को बैसाखी का तीसरा ‘शाही स्नान’ भी है.

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड सरकार ने दिशानिर्देश भी जारी किए थे, जिनमें रजिस्ट्रेशन के साथ ही उन्हें 72 घंटे पहले की COVID-19 संबंधी जांच रिपोर्ट अनिवार्य रूप से लाने के लिए कहा गया, जिसमें संक्रमण की पुष्टि न हुई हो.

हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट से इसे लेकर लापरवाही का पता चलता है. रिपोर्ट में मध्य प्रदेश के भिंड के एक सरकारी टीचर राज प्रताप सिंह के हवाले से बताया गया है, ‘’हमारी RT-PCR रिपोर्ट यूपी बॉर्डर से लगे नारसन चेकप्वाइंट पर चेक की गई. मेला क्षेत्र में इसे किसी ने नहीं मांगा. कोई भी थर्मल स्क्रीनिंग नहीं की गई.’’

रिपोर्ट में बताया गया है कि सेंसर लगे कैमरे होने के बावजूद मास्क न पहनने वालों के खिलाफ भी मेला क्षेत्र में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं दिखी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×