ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली HC की केंद्र सरकार को फटकार-‘आप अंधे हो सकते हैं, हम नहीं’

दिल्ली में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं और अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच ऑक्सीजन की किल्लत पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि पूरा देश ऑक्सीजन की कमी से रो रहा है. कोर्ट ने कहा कि देश में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने को लिए एक्सपर्ट कि सलाह लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा-

आप अंधे हो सकते हैं, लेकिन हम नहीं. दिल्ली में कई लोग ऑक्सीजन की कमी की वजह से मर रहे हैं. अगर महाराष्ट्र में इस वक्त ऑक्सीजन की खपत कम है, तो वहां के कुछ टैंकर दिल्ली भेजे जा सकते हैं. हम इस तथ्य पर नहीं जाएंगे कि 700 MT की आपूर्ति करनी है या गैस के बाकी कोटे को पूरा करना है.

लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

बता दें कि दिल्ली में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं और अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है, और ऑक्सीजन की सप्लाई पर काफी असर पड़ा है. जिसको लेकर दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि केंद्र से उसे कोई मदद नहीं मिल रही है.

भारत में 3,57,229 ताजे मामलों के साथ कोविड की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में 3,449 लोगों की मौत हुई है, यह 13 वां सीधा दिन है, जब भारत ने तीन लाख से अधिक मामले दर्ज किए हैं, जबकि पिछले सात दिनों में 3,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, ठीक होने के बाद पिछले 24 घंटों में कुल 3,20,289 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 15,89,32,921 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 17,08,390 लोग शामिल हैं, जिन्हें पिछले 24 घंटों में टीके लगाए गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×