ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर हुई 9, कोरोना पॉजिटिविटी रेट 2.37%

असम में शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 7 नए मामले मिले, जिसमें एक विदेश से लौटा व्यक्ति शामिल है

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम में विदेश से लौटे एक व्यक्ति सहित 7 और लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले हैं, जिससे कोविड -19 के नए वैरिएंट की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि नौ रोगियों में से आठ का कोई यात्रा इतिहास नहीं है। मणिपुर (एक मामला) और मेघालय (पांच मामले) के बाद, असम आठ पूर्वोत्तर राज्यों में ओमिक्रॉन मामलों की रिपोर्ट करने वाला तीसरा राज्य है।

असम में ओमिक्रॉन की पहली रिपोर्ट बुधवार को सऊदी अरब से लौटे एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने के बाद मिली थी।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा कि सभी नए कोविड -19 पॉजिटिव मामलों को कोविड-19 के ओमिक्रॉन या डेल्टा वैरिएंट के रूप में संदिग्ध माना जाएगा और रोगी का उपचार उसी के अनुसार शुरू किया जाएगा, क्योंकि जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट कम से कम पांच दिनों के बाद आती है।

राज्य के सूचना, जनसंपर्क और संसदीय कार्य मंत्री पीयूष हजारिका ने कोविड -19 से संक्रमित है और अब वह होम आइसोलेशन में हैं।

मंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट किया, कल (गुरुवार) मैं कोविड से संक्रमित हो गया। मेरे हल्के लक्षण हैं और मैं होम आइसोलेशन में हूं और सभी कोविड प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों का पालन कर रहा हूं। मेरे संपर्क में आने वालों से अनुरोध है कि वे तदनुसार आवश्यक कार्रवाई करें।

असम स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आईएएनएस के विश्लेषण में कहा गया है कि पिछले एक सप्ताह में रोजाना पॉजिटिविटी दर 0.77 प्रतिशत बढ़कर 2.37 प्रतिशत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को 192, मंगलवार को 475 और गुरुवार को 844 नए मामले सामने आए हैं।

शुक्रवार को कुल कोविड -19 सक्रिय मामले 871 थे और गुरुवार को यह 2,689 हो गये।

असम के 34 जिलों में से, कामरूप (मेट्रो) जिले (जहां गुवाहाटी का मुख्य शहर और राजधानी दिसपुर पड़ता है) के साथ चार जिलों में कोविड मामलों की वृद्धि सबसे अधिक है, जिसमें गुरुवार को 369 सक्रिय मामले सामने आए, इसके बाद जोरहाट में 57, कामरूप (ग्रामीण) में 52 मामले और दारांग जिले में 50 सामने आए हैं।

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×