ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम में बनी खास Omicron टेस्ट किट, केवल 2 घंटे में मिलेगा रिजल्ट

असम के डिब्रूगढ़ में ICMR के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (RMRC) ने तैयार की है ये Omicron टेस्टिंग किट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोविड-19 वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों ने महामारी की तीसरी लहर की आशंका को मजबूती दी है. ऐसे में असम से एक अच्छी खबर आई है जहां डिब्रूगढ़ में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (RMRC) एक ऐसा टेस्टिंग किट लेकर आया है, जो सिर्फ दो घंटे में नए कोविड वेरिएंट का पता लगा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह उन यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत हो सकती है जो हवाई अड्डों पर टेस्ट रिपोर्ट के इंतजार के समय में वृद्धि के कारण संघर्ष कर रहे हैं. गौरतलब है कि नए वेरिएंट के प्रसार की जांच और रोकथाम के लिए हवाई अड्डों पर नए प्रतिबंध लगाए गए हैं.

कैसे काम करती है यह टेस्ट किट ?

ICMR डिब्रूगढ़ की टीम 24 नवंबर से इस किट पर काम कर रही थी. इस टीम का नेतृत्व डॉ बिस्वज्योति बोरकाकोटी कर रहे हैं जो क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (RMRC-ICMR), डिब्रूगढ़ में वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं.

उन्होंने बताया कि

"ICMR-RMRC डिब्रूगढ़ ने नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (B.1.1.529) SARS-CoV-2 (COVID-19) का पता लगाने के लिए हाइड्रोलिसिस जांच-आधारित रीयल-टाइम RT-PCR टेस्ट को डिजाइन और विकसित किया है जो नए वैरिएंट का पता 2 घंटे के भीतर लगा सकता है.”

ICMR-RMRC डिब्रूगढ़ द्वारा इस विकसित किट का उत्पादन अब कोलकाता की एक कंपनी, GCC बायोटेक द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर थोक में किया जा रहा है.

गौरतलब है कि इस टेस्ट किट का उपयोग उन लैब्स में किया जा सकता है जिनमें RT-PCR सुविधा है और यह एंटी-जेन टेस्ट किट की तरह ऑन-साइट टेस्ट किट नहीं है.

वर्तमान में, इस टेस्ट किट की लाइसेंसिंग प्रक्रिया चल रही है, और अगले सप्ताह से इसके लैब्स के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×