ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM Cares के वेंटिलेटर और PM में कई समानताएं: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस महामारी के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा है, ''PM Cares के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएं हैं- दोनों का हद से ज्यादा झूठा प्रचार, दोनों ही अपना काम करने में फेल, जरूरत के समय दोनों को ढूंढना मुश्किल.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था, ‘‘प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएम केयर फंड से मिले वेंटिलेटर्स का ऑडिट करवाने का निर्णय सही दिशा में उठाया गया कदम है. इस बात की पूरी जांच होनी चाहिए कि किस प्रकार राज्यों को डिफेक्टिव वेंटिलेटर सप्लाई किए गए.’’

इसके अलावा उन्होंने कहा था, ‘’मीडिया रिपोर्ट से पता लगा है कि भारत सरकार की कंपनी एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड के माध्यम से लगभग 10 कंपनियों से 59,000 वेंटिलेटर खरीदे गए, उसमें कई ऐसी कंपनियां भी हैं जिन्हें वेंटिलेटर बनाने का किसी प्रकार का अनुभव ही नहीं था.’’

गहलोत ने अगले ट्वीट में कहा था, ''इसलिए कई राज्यों को डिफेक्टिव वेंटिलेटर वितरित हो गए. इस कारण डॉक्टर्स द्वारा मरीजों के जीवन के रिस्क की कीमत पर अधिकांश जगह इन वेंटिलेटर्स का उपयोग नहीं किया गया.''

इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने रविवार को गहलोत पर कोरोना प्रबंधन को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार सिर्फ दोषारोपण की सरकार है. सिंह ने वेंटिलेटर्स को लेकर राज्य सरकार के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य को दिए गए वेंटिलेटर्स में से 1600 से ज्यादा सही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×