पिछले कई दिनों से राजस्थान (Rajsthan) में कोरोना वायरस (Covid19) के नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) केस भी लगातार बढ़ रहे हैं. इस प्रकार कोरोना वायरस के मामलों में राजस्थान टॉप 10 राज्यों की लिस्ट में शामिल हो चुका है.
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर कोरोना का कहर देखने को मिला है. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और उनके बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वीवीआईपी गाड़ी के ड्राइवर सहित कुल 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
राज्य में कोरोना का खतरा इस कदर बढ़ चुका है कि सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जो व्यक्ति मास्क नहीं पहनेगा या कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएगा, उसे 10 हजार रूपए का जुर्माना देना होगा.
तेजी से फैल रहे कोरोना मामलों के देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हालात को चिंताजनक बताया और लोगों से संक्रमण में रोकथाम के लिए प्रोटोकॉल को फॉलो करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भले ही लॉकडाउन नहीं लगाया गया है लेकिन सभी लोग कोरोना खतरों को देखते हुए लॉकडाउन जैसा व्यवहार करें.
आइए जानते हैं कि राजस्थान में कोरोना वायरस की क्या स्थिति है...
राजस्थान में रविवार को कोरोना के 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. रिपोर्ट किए गए नए मामलों में से केवल जयपुर से 2337 केस दर्ज किए गए. मौजूदा वक्त में प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 19467 है और कोरोना वायरस से एक व्यक्ति के मौत की भी खबर है.
राज्य सरकार द्वारा 10 जनवरी 2022 से प्रदेश के सभी स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन कार्यकर्ता एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर रोग से ग्रस्त व्यक्तियों को Covid19 प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही है.
जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रॉन के मामले में राजस्थान देश में दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है.
सोमवार, 10 नवंबर को जारी किए गए डेटा के मुताबिक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 529 नए मामले दर्ज किए गए. हालांकि इस दौरान 305 लोग ओमिक्रॉन से रिकवर भी हुए हैं.
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों में तेजी से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हुई है.
कोरोना मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार गाइडलाइन्स में संशोधन किया है. जारी की गई नई गाइडलाइन्स के मुताबिक...
शादी समारोहों से लेकर हर तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को 100 से कम करके अब 50 कर दी गयी है.
शहरी इलाकों में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों को 30 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए गए है.
ग्रामीण क्षेत्रों में शादी से लेकर सार्वजनिक आयोजनों में 100 लोगों से ज्यादा की अनुमति नहीं होगी.
कॉलेजों में पढ़ाई जारी रहेगी, ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल खुले रहेंगे.
30 जनवरी के बाद वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके बच्चे स्कूल जा सकेंगे.
राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों में पूजा सामग्री व प्रसाद ले जाने पर रोक लगा दी है.
धार्मिक स्थल सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक ही खुलेंगे.
रविवार को राज्य में पूरी तरह कर्फ्यू रहेगा.
होटल, रिसोर्ट में पर्यटन और फिल्म शूटिंग व दूसरे इवेंट्स और लोगों को ठहराने के लिए आइसोलेशन जोन की शर्त रखी गई है.
आइसोलेशन जाने में केवल कर्मचारी और गेस्ट ही जा सकेंगे.
आइसोलेशन जोन के लिए शर्तें तय की गई हैं. ऐसे रिसोर्ट और होटल जिनका क्षेत्रफल 4000 वर्ग मीटर या इससे ज्यादा है और जिनमें गेस्ट के ठहरने के लिए 40 से ज्यादा कमरे हैं.
गेस्ट की संख्या कैंपस के साइज के हिसाब से होगी, होटल के आइसोलेशन जोन में गेस्ट के एक बार एंटर करने के बाद समारोह खत्म हाने के बाद ही जाने की अनुमति होगी.
आइसोलेशन जोन में मेहमान के अलावा बाकी लोगों को नहीं बुला सकेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)