ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव में AAP का कांग्रेस से गठबंधन नहीं, 6 उम्मीदवार घोषित

पार्टी की ओर से अभी पश्चिम दिल्ली सीट के उम्मीदवार पर फैसला करना अभी बाकी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन की अटकलों पर विराम लग गया है. 'आप' ने दिल्ली में 7 लोकसभा सीटों में से 6 पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.

'आप' के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि पूर्वी दिल्ली से आतिशी चुनाव लड़ेंगी. उत्तर-पश्चिम दिल्ली से गुग्गन सिंह, दक्षिण दिल्ली से राघव चड्ढा, उत्तर-पूर्व सीट से दिलीप पांडेय, चांदनी चौक से पंकज गुप्ता और नयी दिल्ली सीट से ब्रजेश गोयल चुनाव लड़ेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी की ओर से अभी पश्चिम दिल्ली सीट के उम्मीदवार पर फैसला करना अभी बाकी है. गोपाल राय के मुताबिक, इस सीट से भी उम्मीदवार के नाम का जल्द ऐलान कर दिया जाएगा.

AAP-कांग्रेस के गठबंधन पर नहीं बनी बात

इससे पहले ये अटकल लगाई जा रही थी कि लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में 'आप' और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो सकता है. हालांकि कांग्रेस की दिल्ली इकाई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की मुखालफत के लिए जाना जाता है. कुछ रिपोर्टों में कहा गया था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 'आप' के साथ सीट शेयर करने को लेकर इच्छुक हैं.

गोपाल राय ने कहा कि पिछले महीने नेशनलिस्‍ट कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर प्रस्तावित ‘महागठबंधन’ के नेताओं की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के साथ अपनी पार्टी की गठजोड़ की पेशकश खारिज कर दी थी. इसके लिए उन्होंने दिल्ली इकाई के नेताओं की आपत्ति का हवाला दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×