ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP की बड़ी जीत के 8 सिपहसलार, ये हैं पार्टी के राइजिंग स्टार

टीम अमित शाह ने पर्दे के पीछे रहकर किए ये काम

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की भारी जीत का श्रेय राष्ट्रीय और टीवी पर दिखने वाले नेताओं के साथ-साथ पर्दे के पीछे काम करने वाली एक टीम को भी जाता है. इस टीम ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में चौंकाने वाला काम किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस टीम के अहम सदस्यों में कैलाश विजयवर्गीय, प्रकाश जावड़ेकर, भूपेंद्र यादव, सुनील बंसल और अनिल जैन, सुनील देवधर और अनिल बलूनी शामिल हैं. इन्हें आप बीजेपी के राइजिंग स्टार कह सकते हैं. इन लोगों ने बिना लाइमलाइट में आए खूब मेहनत की है.

0

टीम अमित शाह ने पर्दे के पीछे रहकर किए ये काम

  1. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने बीजेपी की मीडिया टीम की कमान संभाली. पूरे चुनाव के दौरान इस टीम ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की थी कि पीएम मोदी के भाषणों का टेलिकास्ट किसी दूसरे बड़े राजनीतिक कार्यक्रम से ना टकराए
  2. बीजेपी उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने पीएम की रैलियां आयोजित कराने की जिम्मेदारी संभाली. इन रैलियों की जगहों को तय करने का काम भी भूपेंद्र यादव ने किया
  3. पश्चिम बंगाल में बीजेपी के चौंकाने वाले प्रदर्शन के पीछे पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की बड़ी भूमिका है. उन्होंने पार्टी की राज्य इकाई में चल रही गुटबाजी को बहुत हद तक खत्म करने का काम किया
  4. हरियाणा में बीजेपी ने सभी 10 सीटों को अपने नाम किया है. इस जीत में अनिल जैन की रणनीति ने अहम भूमिका निभाई है
  5. उत्तर प्रदेश में अमित शाह की अगुवाई में सुनील बंसल ने बीजेपी के लिए जो काम किया है, उसे नतीजे ही बयां कर रहे हैं. जिस महागठबंधन को बीजेपी के लिए बड़ा खतरा बताया जा रहा था, उसके सामने रहते हुए भी पार्टी 80 में से 62 सीटें अपने नाम करने में सफल रही
  6. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राजस्थान में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को इस बात के लिए तैयार किया कि वह उन नेताओं की एंट्री को स्वीकार करें, जो जाट-गुर्जर समीकरणों के हिसाब पार्टी के लिए अहम थे. उन्होंने पार्टी की राज्य इकाई में गुटबाजी को पाटने की कोशिश भी की
  7. बीजेपी ने पहले त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में कामयाबी पाई और अब लोकसभा चुनाव में बाकी पार्टियों का पत्ता काट दिया. इस सफलता के लिए पार्टी महासचिव सुनील देवधर को भी क्रेडिट दिया जा रहा है
  8. नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी को शानदार कामयाबी मिली है. इसके पीछे हेमंत बिस्वा शर्मा की बड़ी भूमिका है. असम में 2015 तक कांग्रेस के विधायक रहे अब बीजेपी में हैं. सिर्फ असम में ही बीजेपी को 9 सीटें मिली हैं

ये भी देखें- ब्रेकिंग Views: क्या है पीएम मोदी की जीत का राज?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×