भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि अगर मायावती, अखिलेश या मुलायम सिंह यादव वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ें तो वह मैदान से हट जाएंगे. चंद्रशेखर ने अपनी पार्टी के कैडरों से कहा कि वाराणसी के चुनाव में अगर वह उतरते हैं तो पूरा समर्थन दें.
दिल्ली के जंतर-मंतर ने भीम आर्मी की हुंकार रैली में चंद्रशेखर ने कहा कि वह चाहते हैं कि बीएसपी चीफ मायावती और एसपी चीफ अखिलेश यादव वाराणसी में मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरें. उन्होंने कहा, ‘ हमारा एक ही मकसद है और वो है बीजेपी को हराना क्योंकि वह दलित विरोधी पार्टी है.’
दिल्ली में बहुजन हुंकार रैली से पहले चंद्रशेखर ने कहा कि अगर वह एमपी बनना चाहते तो किसी रिजर्व सीट से चुनाव लड़ कर यह मकसद हासिल कर सकते थे लेकिन वह यह नहीं चाहते. भीम आर्मी चीफ ने कहा
अगर मैं एमपी बनना चाहता तो रिजर्व सीट से लड़ कर यह मकसद पूरा कर लेता. लेकिन मैं नेता नहीं, बहुजन का नेता बनना चाहता हूं. मैं मोदी को बताना चाहता हूं कि कोई है. मैं मोदी को वापस गुजरात भगाना चाहता हूं.
‘यूपी में मोदी जहां से लड़ेंगे वहां से उनके खिलाफ लड़ूंगा’
भीम आर्मी के चीफ ने अपने समर्थकों से कहा कि वे वाराणसी में पहुंच कर उनका समर्थन शुरू कर दें. वैसे 2014 में वाराणसी से भारी बहुमत से चुनाव जीतने वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने अभी तक यहां से चुनाव लड़ने की पुष्टि नहीं की है. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सिर्फ वाराणसी ही नहीं यूपी में जिस सीट से मोदी लड़ेंगे वहां से मैं उनके खिलाफ लड़ूंगा.
चंद्रशेखर ने कहा कि मोदी डरे हुए हैं इसलिए दलितों के पैर धो रहे हैं. आजाद ने कहा कि यह साफ हो गया है कि मोदी जी आने वाला चुनाव हार रहे हैं. इसलिए कुंभ मेले में सफाई का काम करने वाले कर्मचारियों के पैर धो रहे हैं. इसका मतलब वह डर गए हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)