ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार चुनाव:नॉमिनेशन शुरू,NDA,UPA में सीट पर अटकी बात,आज होगा ऐलान

एक तरफ एनडीए में चिराग पासवान की एलजेपी नाराज चल रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने पर अड़ी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) के पहले फेज की 71 सीटों के लिए गुरुवार से नामांकन शुरू होगा. लेकिन न ही BJP के नेतृत्व वाली एनडीए में सीट को लेकर आपसी सहमति बन सकी है न ही आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन में. मंगलवार देर शाम तक तक सीट बंटवारे पर दोनों बैठकों का दौर जारी रहा. एक तरफ एनडीए में चिराग पासवान की एलजेपी नाराज चल रही है, तो दूसरी ओर कांग्रेस ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने पर अड़ी है. क्विंट से बात करते हुए दोनों ही गठबधन के नेताओं ने आज शाम तक सीटों के फाइनल ऐलान का दावा किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन में बढ़ी तल्खियां

बिहार में पहले ही जीतनराम मांझी की ‘हम’ और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी महागठबंधन से अलग हो चुकी है. दोनों ने ही तेजस्वी के काम के तरीकों पर सवाल उठाए हैं. वहीं अब कांग्रेस भी सीटों के बंटवारे को लेकर आरजेडी के रुख से नाराज दिख रही है. इसी को देखते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा और विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और पार्टी के आलाकमान से मीटिंग किया है.

कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने आरजेडी से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा,

सीट की व्यवस्था को लेकर आरजेडी के कुछ नेताओं के बयान देखकर हैरान था. हम चाहते हैं कि सभी समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना चाहिए, हालांकि, अगर कुछ मजबूरी है तो वे (RJD) एक और विकल्प चुन सकते हैं.

वहीं RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा,

कांग्रेस हमारी पार्टी का गर्दन दबाना चाह रही है. वो राष्ट्रीय पार्टी है, वह पूरे देश मे चुनाव लड़ती है, लेकिन हम क्षेत्रीय पार्टी हैं और हम बिहार और झारखंड की कुछ सीटों पर ही चुनाव लड़ते हैं. इसलिए कांग्रेस (Congress) को इस बात का ख्याल रखना चहिये और बड़ा दिल दिखाते हुए रास्ता निकालना चाहिए.

लेकिन कांग्रेस पार्टी के एक सीनियर लीडर की माने तो आज शाम तक सब फाइनल हो जाएगा और आरजेडी-कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी.

एनडीए में बगावत के मूड में एलजेपी

सीटों के लेकर एनडीए में एलजेपी भी नाराज चल रही है. जिसे लेकर बुधवार को बीजेपी नेताओं से एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान से की मुलाकात हुई. बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव के मुताबिक तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगीं, लेकिन एलजेपी की तरफ से इस बात के अबतक कोई संकेत नहीं मिले हैं.

सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी और जेडीयू के नेता बुधवार को दिल्ली में लगातार बैठक के बाद अब बिहार वापस आ गए हैं. इन नेताओं में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और जेडीयू की तरफ से नीतीश के करीबी ललन सिंह शामिल थे.

बिजेपी के सीनियर लीडर ने क्विंट से बात करते हुए बताया कि आज शाम तक एनडीए की सीटों का ऐलान हो जाएगा.

बता दें कि बिहार में 3 फेज में 28 अक्टूबर, 3 और 7 नवंबर को चुनाव होने हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×