ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार चुनाव:तेजस्वी-तेज पर केस दर्ज,अकेले चुनाव लड़ेगी VIP-5 खबरें

RJD नेता के हत्या मामले में तेजस्वी-तेजप्रताप का नाम, कन्हैया नहीं लड़ेंगे चुनाव- बिहार चुनाव की खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

RJD नेता के हत्या मामले में तेजस्वी-तेजप्रताप का नाम, कन्हैया नहीं लड़ेंगे चुनाव. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) से जुड़े अपडेट्स पढ़ने की इससे बढ़िया जगह कोई नहीं. तो ये रहीं Quint बिहार चुनाव के इस एडिशन की पांच खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. RJD नेता की गोली मारकर हत्या, तेजस्वी-तेजप्रताप पर केस

पूर्णिया मेंं RJD नेता की हत्या के मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव पर केस दर्ज कराया गया है.

RJD के पूर्व प्रदेश सचिव (एससी/एसटी प्रकोष्ठ) शक्ति मलिक की रविवार को पूर्णिया मेंं उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. शक्ति मलिक की पत्नी खुशबू ने हत्याकांड में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी और तेजप्रताप समेत 6 लोगों पर केस दर्ज कराया है.

पुलिस का कहना है जांच की जा रही है. परिजनों का आरोप है कि शक्ति की हत्या राजनीति के चलते हुई है क्योंकि शक्ति अररिया जिले के रानीगंज सुरक्षित सीट से RJD टिकट के दावेदार थे. परिजनों ने तेजस्वी पर टिकट के लिए 50 लाख रुपए मांगने और जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

शक्ति मलिक हत्याकांड में दोनों भाइयों और RJD नेता तेजस्वी और तेज प्रताप के खिलाफ धारा 302 एससी/एसटी एक्ट 3-2 वी के तहत केस दर्ज किया गया है.

2. कैंडिडेट्स की लिस्ट में नहीं शामिल है कन्हैया का नाम

सीपीआई (CPI) की लिस्ट में स्टार युवा नेता कन्‍हैया कुमार का नाम शामिल नहीं है. इसके साथ ही कन्‍हैया के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के कयासों पर विराम लग गया है.

बिहार विधानभा चुनाव महागठबंधन में शामिल वाम दलों ने अपने कैंडिडेट की लिस्ट जारी करनी शुरू कर दी है. भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (CPI) और मार्क्‍सवादी भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी(CPM) ने अपने सभी 10 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है. उधर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मॉर्क्सवादी-लेनिनवादी(CPI ML) सोमवार को 19 कैंडिडेट की सूची जारी करेगी.

सीपीआई ने बखरी (बेगूसराय), तेघड़ा (बेगूसराय), बछवाड़ा (बेगूसराय), हरलाखी (मधुबनी), झंझारपुर (मधुबनी) और रूपौली (पूर्णिया) से उम्मीदवारों को उतारा है. जबकि सीपीएम ने विभूतिपुर (समस्तीपुर), मांझी (सारण),मटिहानी (बेगूसराय), पीपरा (पूर्वी चंपारण) की लिस्ट जारी की है.

बिहार विधानसभा चुनाव में वाम दल महागठबंधन में कांग्रेस और RJD के साथ हैं. महागठबंधन में वाम दलों को 29 सीटें मिलीं हैं. इनमें सीपीआई, सीपीएम की 10 और सीपीआई (एमएल) की 19 सीटें शामिल हैं.

अब आगे ये देखना दिलचस्प होगा कि कन्हैया तेजस्वी के साथ मंच साझा करेंगे या नहीं!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. तेजस्‍वी जारी करेंगे RJD की पहली लिस्ट, श्याम रजक का पेच फंसा

महागठबंधन में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा हो चुका है. अब प्रत्‍याशियों की सूची जारी करने किए जाने की बारी है. खबरों के मुताबिक, RJD के कैंडिडेट की पहली लिस्ट सोमवार को किसी भी वक्त जारी हो सकती है.

हाल ही में JDU से पाला बदलकर RJD में आए श्‍याम रजक का टिकट भी फंसता दिख रहा है. श्‍याम रजक की फुलवारी सीट सीपीआई(एमएल) को मिल गई है. अब श्‍याम रजक को कहीं और से एडजस्‍ट करने की बात चल रही है. हालांकि इस पर अभी तक फैसला नहीं हो सका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. पूर्व सांसद दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी BJP में शामिल

शूटर श्रेयसी सिंह रविवार को BJP में शामिल हो गईं. श्रेयसी पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और बांका से पूर्व सांसद पुतुल सिंह की बेटी हैं. पार्टी नेता भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में श्रेयसी ने BJP की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करने के बाद श्रेयसी ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. खबर है कि बीजेपी इस बार श्रेयसी को चुनावी मैदान में उतारेगी.

श्रेयसी सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था. वह पहली ऐसी महिला निशानेबाज हैं, जिन्होंने डबल ट्रैप स्पर्धा में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वह अपनी मां पु‍तुल सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर चुकी हैं.  

अगस्त में पुतुल सिंह और श्रेयसी सिंह के RJD में शामिल होने की चर्चा थी लेकिन आखिर में BJP के साथ बात बन गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी VIP!

महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद उससे किनारा करने वाले विकासशील इंसान पार्टी के अध्‍यक्ष मुकेश सहनी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब कोई साथ आए तो ठीक, अन्‍यथा अकेले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, बताया जा रहा है कि उनकी राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और जन अधिकार पार्टी के अध्‍यक्ष पप्‍पू यादव से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है.

उन्होंने कहा कि वे अपनी शर्तों पर चुनाव लड़ेंगे, अभी कुछ लोगों से बात चल रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ विमर्श के बाद सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है. 

शनिवार को आयोजित महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही सीटों के बंटवारे से नाराज मुकेश सहनी ने महागठबंधन छोड़ने की घोषणा कर दी थी और प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×