ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज सातवीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश, शाह-JP नड्डा होंगे शामिल

बता दें कि 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में एनडीए को 125 सीटें मिली हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नीतीश कुमार आज एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 15 नवंबर को जेडीयू के विधायकों ने नीतीश को अपना नेता चुना, उसके बाद एनडीए के विधायकों ने उनके नाम पर मुहर लगाई. नीतीश ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया.

नीतीश आज शाम करीब चार बजे अपने सहयोगियों के साथ सातवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आज शपथग्रहण समारोह होने जा रहा है, लेकिन बिहार के डिप्टी सीएम पर सस्पेंस बरकार है.कौन बनेगा बिहार का डिप्टी सीएम? पिछली सरकारों में नीतीश कुमार के साथ सुशील मोदी डिप्टी हुआ करते हैं. ये भी देखा गया था कि दोनों साथ मिलकर राज्यपाल के पास सरकार गठन का दावा करने के लिए पहुंचते थे, लेकिन इस बार नीतीश कुमार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और एनडीए के घटक दल के दूसरे नेताओं के साथ राज्यपाल के पास पहुंचे. 

अमित शाह, JP नड्डा रहेंगे मौजूद

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. दूसरे बड़े बीजेपी नेताओं के भी समारोह में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

NDA को 125 सीटों पर जीत

बता दें कि 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में एनडीए को 125 सीटें मिली हैं, जिसमें बीजेपी को 74 सीटें मिली हैं, तो वहीं जेडीयू को 43 सीटों ही मिली हैं, बिहार में हमेशा बड़े भाई की भूमिका में रहने वाले नीतीश के लिए ये चुनाव कुछ खास अच्छा नहीं रहा, लेकिन एनडीए ने सीएम पद के लिए उनको ही चुना.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×