ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश गलती से भी चुनाव जीते तो बर्बाद हो जाएगा बिहार- चिराग पासवान

चिराग पासवान ने कहा- सांप्रदायिकता और जातिवाद फैला रहे नीतीश कुमार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार चुनाव से ठीक पहले एनडीए से अलग होने का ऐलान करने वाले एलजेपी चीफ चिराग पासवान ने अपने चुना प्रचार का आगाज कर दिया है. चिराग के पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का कुछ दिनों पहले निधन हो गया था, जिसके बाद वो प्रचार शुरू नहीं कर पाए थे. लेकिन अब प्रचार शुरू करते ही उन्होंने एक बार फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अगर नीतीश कुमार गलती से चुनाव जीत जाते हैं तो बिहार बर्बाद हो जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रहे नीतीश कुमार

लोक जनशक्ति पार्टी के चीफ चिराग पासवान नीतीश कुमार की जेडीयू के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अपने उम्मीदवार भी मैदान में उतार दिए हैं. बुधवार को चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा,

“अगर बिहार के मौजूदा सीएम विधानसभा चुनाव गलती से भी जीत जाते हैं तो ये हमारे राज्य के लिए बड़ा नुकसान होगा. हमारा राज्य बर्बादी के रास्ते पर एक बार फिर खड़ा हो जाएगा. मैं हैरान हूं कि कैसे वो जातिवाद फैला रहे हैं. बिहार का विकास उस शख्स के नेतृत्व में नहीं हो सकता है जो सांप्रदायिकता को बढ़ावा देता हो.”

चिराग पासवान ने बिहार चुनाव के लिए पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करते हुए ये बात कही. उन्होंने अपने घोषणा पत्र का नाम 'विजन डाक्यूमेंट 2020' रखा है. चिराग ने विजन डॉक्यूमेंट में 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का नारा दिया है. विजन डॉक्यूमेंट जारी करने के पहले चिराग पासवान ने अपनी मां रीना पासवान से आशीर्वाद लिया. 'नया बिहार, युवा बिहार' के नारे के साथ एलजेपी के विजन डाक्यूमेंट में 'समान काम के बदले समान वेतन' का वादा किया गया है.

0

एलजेपी ने मेनिफेस्टो में किए कई वादे

एलजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि बिहार में सामान वेतन लागू किया जाएगा, जबकि बेरोजगारों को आकर्षित करने के लिए बिहार में सभी सरकारी पदों को भरे जाने का वादा किया गया है. घोषणा पत्र में एलजेपी की सरकार बनने पर युवा आयोग का गठन करने और माता सीता का भव्य मंदिर निर्माण करने का वादा किया गया है. साथ ही बिहार में कोटा की तर्ज पर कोचिंग फैक्ट्री बनाने की बात भी कही गई है.

चिराग पासवान ने अपनी मां के अलावा अपने दिवंगत पिता का भी आशीर्वाद लिया और एक तस्वीर पोस्ट की. जिसमें उन्होंने लिखा,

"पापा के आशीर्वाद के साथ आज से बिहार1stबिहारी1st यात्रा की शुरुआत करने जा रहा हूं. आप सभी को बिहार पर गर्व हो ऐसे बिहार की कल्पना को साकार बिहार1stबिहारी1st विजन डॉक्युमेंट करेगा. लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी को दिया गया वोट बिहार1stबिहारी1st के लिए होगा."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें