ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: पप्पू यादव-चंद्रशेखर का नया गठबंधन, RJD में शामिल पूर्व MP

पूर्व सांसद लवली आनंद ने चुनाव से ठीक पहले थाना आरजेडी का दामन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार चुनाव को लेकर पार्टियों में गठबंधन और नेताओं में दल बदल का दौर जारी है. अब बिहार में एक नया गठबंधन तैयार हुआ है. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सोमवार को प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) बनाने की घोषणा की. इस गठबंधन में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता वाली आजाद समाज पार्टी, एमके फैजी के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसटीपीआई) और बीपीएल मातंग की बहुजन मुक्ति पार्टी (बीएमपी) शामिल हुई है.

वहीं पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद RJD में शामिल हुई हैं. लवली आनंद पिछले विधानसभा चुनाव में 'हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (HAM) के टिकट पर शिवहर से सिर्फ 500 वोटों से चुनाव हारीं थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बिहार में नए गठबंधन का ऐलान करते हुए जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने इसे मानवतावादी और सबको लेकर चलने वाला गठबंधन बताया. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन 30 साल के महापाप को खत्म करने के लिए बनाया गया है.

एलजेपी और कांग्रेस को भी न्योता

पप्पू यादव ने कहा कि उनकी बात राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से भी हो रही है, उनका भी इस गठबंधन में स्वागत है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दो दिनों में इस गठबंधन में और अन्य पार्टियां भी शामिल होंगी. उन्होंने एलजेपी और कांग्रेस को भी इस गठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया.

पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर समाजवादी नेता रघुवंश बाबू के अपमान का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लाश पर राजनीति कर रहे हैं.

यादव ने बीजेपी को निशाना बनाते हुए कहा कि यह पार्टी शिखंडी की तरह सब में खटास पैदा कर रही है. उनके अनुसार रामविलास पासवान और नीतीश कुमार के बीच विवाद पैदा करने वाली पार्टी भी बीजेपी ही है.
0

चंद्रशेखर आजाद बोले- लड़ेंगे न्याय की लड़ाई

इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद ने भी सवालों का जवाब दिया. आजाद ने कहा कि जहां भी न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी, वह वहां जाएंगे. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन सांप्रदायिक ताकतों और जातीय हिंसा को रोकने के लिए बना है. आजाद ने कहा कि कुछ लोग अहंकार में हैं और वे एसी के कमरों से बाहर नहीं निकल पाते और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष नहीं करते हैं. मौके पर एसडीपीआई के एमके फैजी और बीएमपी से वालमातंग जी मौजूद थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें